सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक विचार Spiritual Quotes in Hindi

https://bit.ly/3cCQ500

Hindi Spiritual Quotes for Whatsapp

Spiritual Quotes in Hindi

करम तेरे अच्छे हैं तो
किस्मत तेरी दासी है
नियत तेरी अच्छी है तो
घर में मथुरा काशी है

Spiritual Thoughts in Hindi

सप्ताह में सात वार होते हैं और आठवां वार है आपका परिवार।
जबतक आठवां वार ठीक नहीं होगा आपके सातों वार बेकार हैं।।

Anmol Adhyatmik Vichar

अगर उपवास से भगवान खुश होते
तो कई दिनों से भूखा वो भिखारी सबसे खुशनसीब इंसान होता

प्रेरक आध्यात्मिक विचार

इंसान अपनी खुद की नज़रों में सही होना चाहिये
दुनिया की छोड़िये
दुनिया तो भगवान् से भी दुःखी है

Spiritual Quotes Hindi

उपवास अन्न का नहीं
बुरे विचारों का करें

Adhyatmik Vachan

जीवन में कुछ पाना है तो झुकना सीखिए
कुएं में उतरने वाली बाल्टी झुकती है तब ही पानी लेकर आती है

Spiritual SMS in Hindi

दूसरों का भला कीजिये लाभ होगा
क्यूंकि भला का उल्टा लाभ होता है
दूसरों पर दया करोगे तो सदा याद किये जाओगे
क्यूंकि दया का उल्टा याद होता है

आध्यात्मिक प्रवचन

दुनिया आपको तब तक नहीं हरा सकती
जब तक आप खुद से ना हार जाओ

Hindi Spiritual Vichar

किसी ने पूछा कि अच्छी किताबें पढ़ते हैं तो नींद आने लगती है
लेकिन सिनेमा में फिल्म देखते हैं तो नींद नहीं आती
एक सन्यासी ने सुन्दर जवाब दिया कि –
“नींद हमेशा फूलों की सेज पर ही आती है
काँटों के बिस्तर पर नहीं”

Whatsapp Spiritual Status Hindi

इंसान बुरा उस वक्त बनता है
जब वो खुद को दूसरों से अच्छा मानने लगता है

Hindi Spiritual Messages

परिवार व्यक्ति का वह सुरक्षा कवच है
जिसमें रहकर व्यक्ति सुख शांति का अनुभव करता है

Hindi Spiritual Status for Whatsapp

सेठ को हे सेठ संवारो
निर्धन को हे दातार
पलभर में झोली भर दे यो लखदातार

अर्थ – “हे प्रभु सेठों के उद्धार के लिए आप स्वयं सबसे बड़े सेठ है वैसे ही गरीबों के लिए सबसे बड़े दाता भी आप हैं, ये नादान आपके सामने झोली फैलाये खड़ा है, ईश्वर आपकी कृपा पलभर में झोली भर जायेगी”

Hindi Spiritual Thoughts

तू वही करता है जो तू चाहता है
लेकिन होता वही है जो मैं चाहता हूँ
इसलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूँ
फिर वही होगा जो तू चाहता है

आध्यात्मिक सद्विचार

फल लगने पर वृक्ष नीचे की ओर झुक जाते हैं
वैसे ही सज्जन पुरुष धन और ज्ञान आते ही और विनम्र हो जाते हैं

Spiritual Updesh

उपदेश वाणी से नहीं
आचरण से प्रस्तुत किया जाता है

Spiritual Whatsapp Quotes

जब कल का दिन देखा ही नहीं
तो आज का दिन क्यों खोयें
जिस घड़ी में हंस सकते हैं
उस घड़ी में कल के लिए क्यों रोयें

आध्यात्मिक प्रेरक विचार

शब्द मुफ्त में मिलते हैं
आप जैसा उपयोग करेंगे
वैसी कीमत चुकानी पड़ेगी

ये सुविचार भी जरुर पढ़ें –

ये आध्यात्मिक विचार आपको कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताइये और यह विचार आप अपने सगे सम्बन्धियों और मित्रों के साथ भी जरूर शेयर कीजिये| हिंदीसोच से जुड़े रहिये और नयी जानकारियां अपने ईमेल पर प्राप्त करने के लिए हमें सब्स्क्राइब करें..Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें

The post सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक विचार Spiritual Quotes in Hindi appeared first on Hindi Soch.

https://bit.ly/39tqgh0 https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक विचार Spiritual Quotes in Hindi

No comments:

Post a Comment

Featured Post

5 Famous – देशभक्ति गीत – Desh Bhakti Geet in Hindi

https://bit.ly/2ncchn6 स्कूल में गाने के लिए देश भक्ति गीत – भारतीय देश भक्ति गीत (सॉन्ग) ये देश भक्ति गीत उन शहीदों को समर्पित हैं जिन्हो...