इंग्लिश सीखने के 10 आसान तरीके | English Sikhne Ke Aasan Tarike

https://bit.ly/35mJoKm

English sikhne ke aasan tarike

वैसे तो इंग्लिश को बहुत आसान भाषाओं में गिना जाता है| इसे सीखना बेहद ही सरल माना जाता है परन्तु इंग्लिश की बड़ी vocabulary और कठिन spellings होने की वजह से इंग्लिश को तेजी से सीखना बहुत ही मुश्किल है, लेकिन अगर सही strategies के साथ पढाई की जाए इंग्लिश सीखना किसी भी स्टूडेंट के लिए आसान हो जाता है|

इंग्लिश सीखने के 10 आसान तरीके

आज हम आपको इंग्लिश सीखने के आसान तरीके बतायेंगे जो एकदम बेस्ट और proved method हैं जिनकी मदद से कई लोगों ने अपने इंग्लिश में बहुत अधिक सुधार किया है| ये एकदम actionable तरीके हैं, आइये देखें क्या हैं वो 10 ऐसे टिप्स जो आपकी इंग्लिश को बेहतर बना सकते हैं –

1. जहां भी इंग्लिश मिले उसे जरुर पढ़ें

आप चाहें कोई ईमेल चेक कर रहे हों, या फेसबुक चला रहे हों, या कोई वेबसाइट browse कर रहे हों| जहां भी आपको इंग्लिश लिखी मिले उसे पढ़ना शुरु कर दें| शुरु में यह बोरिंग लगेगा लेकिन बाद में आदत बन जाएगी|

इनको पढ़ने से आपको नए interesting words मिलेंगे जो daily life में use होते हैं| साथ ही फेसबुक पर लोगों की भाषा थोड़ी देसी टाइप की होती है, इससे आपको इंग्लिश के native words मिलेंगे जो आजकल ट्रेंड में हैं और लोग उन्हें काफी use करते हैं|

नए शब्द सीखना आपके इंग्लिश के शब्दकोष को मजबूत बनाएगा इसलिए नए शब्द और sentence के लिए हर जगह जहां भी इंग्लिश दिखे उसे जरूर पढ़ें|

2. नए शब्दों को नोट करें

इंग्लिश पढ़ते या सुनते समय आपको कई नए शब्द रोज मिलेंगे| बेशक, आप इन शब्दों को याद रख सकते हैं लेकिन आप वक्त के साथ ये शब्द भूलते चले जायेंगे| इसलिए जरूरी है कि आप नए शब्दों को कहीं पर नोट कर लें|

अपने मोबाइल में या तो नोटपैड जैसा कोई app डाल लें या एक छोटी डायरी अपने पास रखें| जैसे ही आपको कोई नए शब्द मिलें, उनको तुरंत लिख लें, साथ ही उन शब्दों का हिंदी में अर्थ भी लिख लें और हो सके तो पूरा sentence भी लिख लें ताकि आप future में भी जब डायरी देखें तो आप समझ जायें कि उस शब्द का इस्तेमाल कैसे होता है|

3. इंग्लिश बोलना शुरू करें

अपने मित्रों के साथ इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करें| भाषा आपसी बातचीत का जरिया है और अगर आप अपने communication में इंग्लिश का use ही नहीं करेंगे तो फिर इसे सीखने का फायदा ही क्या?

अपने मित्रों या किसी फैमिली मेंबर के साथ इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करें| अच्छी या ख़राब जैसे भी बन पड़े बस बोलें क्यूंकि इंग्लिश सीख तो बहुत लोग लेते हैं लेकिन बोलना सभी को नहीं आता है| इंग्लिश बोलना भी एक कला है|

सामने वाले के शब्दों को सुनें और समझें, उसमें से नए sentence निकालने का प्रयास करें|

4. इंग्लिश के YouTube Channels को Subscribe करें

आपने इंटरेस्ट के अनुसार इंग्लिश के YouTube channels को subscribe कर लें| आपको गाना पसंद है? कुकिंग पसंद है? ब्लॉग्गिंग पसंद है? या क्रिकेट पसंद है? जिसमें भी आपको रुचि है उसी के अनुसार कई पॉडकास्ट या यूट्यूब चैनल आपको बहुत मिल जायेंगे जहां आपको आपकी पसंद का कंटेंट इंग्लिश में मिलेगा|

अपनी इंटरेस्ट के सभी काम इंग्लिश में ही करना शुरू करो, गाने सुनना, न्यूज देखना या कुछ भी हो सब इंग्लिश में करो|

5. इंग्लिश में चैटिंग करें

व्हाट्सप्प फेसबुक पर इंग्लिश में चैटिंग करें| आजकल तो लोगों का 50 प्रतिशत से ज्यादा समय व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम या फेसबुक जैसी वेबसाइट पर ही बीतता है| अब यही सोशल साइट्स आपकी इंग्लिश को मजबूत बनायेंगी|

दोस्तों के साथ जब भी चैटिंग करें तो इंग्लिश में ही करें| हो सकता है आपके दोस्त आपको गालियां दें 🙂 या आपको ताने मारें लेकिन बुरा ना मानें, कुछ भी नया सीखने में ये सब तो होता ही है|

अपने दोस्तों को भी इंग्लिश सीखने को प्रेरित करें, अगर आपके दोस्त मान जायें तो ग्रुप बनाकर चैट करें इससे आपकी इंग्लिश बहुत जल्दी सुधरेगी|

6. खुद से सवाल करें

जब भी कोई sentence आपकी समझ में ना आये जैसे Can या Could का use कहां होता है अथवा May या Might का use कहां होता है, जब भी ऐसे sentence दिखाई दें जो आपको समझ में ना आ रहे हों तो उनको ignore ना करें| किसी टीचर या फ्रेंड की मदद लें या गूगल पर सर्च करें लेकिन sentences को सही तरीके से समझें| इससे आपके बेसिक्स क्लियर होंगे|

कुछ भी रटें नहीं, खुद को जागरूक रखें, खुद से सवाल करें कि यहाँ इस शब्द का use क्यों हुआ आदि| अपने सभी doubts भी क्लियर करते चलें ताकि आपको कभी भी रटने की जरूरत ना पड़े|

7. फेवरेट लोगों के इंटरव्यू देखें

अपने फेवरेट लोगों के इंग्लिश के इंटरव्यू देखें इससे आपको रोजमर्रा की भाषा में इस्तेमाल होने वाले शब्द मिल जायेंगे| आपको कोई फिल्मस्टार पसंद हो, या फिर कोई क्रिकेटर पसंद हो या कोई भी फेमस इंसान जिसके बारे में जानने में आपको दिलचस्पी हो, उसके यूट्यूब या पॉडकास्ट पर इंटरव्यू सुनें या मैगजीन्स में इंटरव्यू पढ़ भी सकते हैं|

किताबी शब्दों से ज्यादा डेली भाषा में use होने वाले शब्दों को सीखने पर फोकस करें| इंटरव्यूज में डेली use होने वाले शब्द और साथ ही ट्रेंडिंग शब्दों का इस्तेमाल ज्यादा होता है इसलिए इंटरव्यू देखना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा|

8. इंग्लिश से जो करना चाहते हैं वो करना शुरू करें

आपके इंग्लिश सीखने के पीछे जो भी लक्ष्य है उसे करना स्टार्ट कर दें| suppose आप नौकरी में इंटरव्यू देने के लिए इंग्लिश सीख रहे हैं तो इंग्लिश में शीशे के सामने बोलना शुरू कर दें, और ये मान लें कि आप interviewer के सामने ही बैठे हो| अगर आप इंग्लिश सिंगर बनना चाहते हो तो इंग्लिश में गाने लिखना या गाना शुरू करो, या आप इंग्लिश राइटर बनना चाहते हो तो इंग्लिश में लिखना शुरू कर दो|

सरल भाषा में कहने का तात्पर्य यह है कि आपका इंग्लिश सीखने के पीछे जो भी लक्ष्य है वो करना शुरू कर दें| इससे आप इंग्लिश तो सीखेंगे ही, साथ ही आपकी आपके लक्ष्य के प्रति तैयारी भी होती रहेगी|

9. सबकुछ इंग्लिश में जानें

जब भी आप हिंदी बोल रहे हों तो खुद से सवाल करें कि अगर मैं इसे इंग्लिश में बोलता तो कैसे बोलता? आप अपने दोस्तों से बात कर रहे हों या फिर अपने परिवार में किसी से फोन पर बात कर रहे हों या कुछ और…

हिंदी बोलने के बाद सोचें कि अगर इंग्लिश में मुझे बोलना होता तो कैसे बोलता? इससे आपके दिमाग में नए -नए आइडिया आएंगे, नए सवाल आएंगे, कई कठिन शब्द आपको मिलेंगे|

आपके पास कोई पार्टनर नहीं है, या आप किसी भी तरह से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हो तो बेस्ट तरीका है| इस आर्टिकल को पढ़ते समय भी इसमें लिखे वाक्यों को इंग्लिश में कन्वर्ट करने का सोचें कि अगर ये लेख इंग्लिश में लिखा होता तो कैसे होता? ये तरीका बहुत बेस्ट है, मैं भी ऐसे ही करता हूँ| फिर गूगल ट्रांसलेटर की मदद से हिंदी टू इंग्लिश करके देख लेता हूँ कि फलां वाक्य को इंग्लिश में कैसे बोलेंगे|

10. खुद को डिमोटिवेट ना होने दें

इंग्लिश सीखते समय ऐसा समय भी आएगा जब आपको लगेगा कि आप इंग्लिश नहीं सीख सकते| ऐसा सभी के साथ होता है, आपके मित्र आपको नेगेटिव करने का प्रयास करेंगे|

कई बार कठिन शब्द या कठिन sentence बनाने में आप अटक जायेंगे, या फिर आपने जो नए शब्द याद किये हैं आप उनको बार बार भूल जायेंगे, या कई बार आपको लगेगा कि यार मेरे बस का नहीं है| यही वह समय है जब आपको खुद को नकारात्मक नहीं होने देना है|

मशहूर अमेरिकी बॉक्सर मुहम्मद अली का कहना है –

“I hated every minute of training, but I said, ‘Don’t quit. Suffer now and live the rest of your life as a champion.”

“मुझे ट्रेनिंग की हर एक मिनट से नफरत थी लेकिन मैं खुद से कहता था कि Don’t quit, छोड़ो मत, अभी थोड़ा सह लो और बाकि की जिंदगी फिर चैंपियन की तरह जीना”

आपको भी यही मन्त्र सीखना होगा कि आपकी आज की मेहनत आपके भविष्य को बहुत उज्जवल बना सकती है| आज की आपकी थोड़ी मेहनत आपको भविष्य में बहुत आगे ले जा सकती है| आज कठिनाई हो रही है, कोई बात नहीं, थोड़ा सह लो| अच्छे कार्य के लिए थोड़ी कठिनाइयां सहनी ही पड़ती हैं|

मित्रों, हिंदीसोच का प्रथम उद्देश्य लोगों में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता लाना है लेकिन हमारे देश में इंग्लिश ना आने की वजह से कई लोगों को असफलता का मुंह देखना पड़ता है, ये बात हमें अंदर तक कचोटती है| इसीलिए हमने सोचा है कि अपने पाठकों को इंग्लिश सीखने के प्रति भी जागरुक बनायेंगे ताकि आपका कल एक बेहतर सफलता लेकर आये|

आपसे विनती

आप लोगों से नम्रतापूर्ण निवेदन है कि अगर आपको हमारे इस लेख में कहीं किसी प्रकार की त्रुटि दिखें तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं अथवा अगर आपके पास भी लोगों को बेहतर इंग्लिश का ज्ञान देने हेतु कुछ सुझाव हो तो हमें आप कमेंट के माध्यम से लिखकर भेज सकते हैं| धन्यवाद!!

The post इंग्लिश सीखने के 10 आसान तरीके | English Sikhne Ke Aasan Tarike appeared first on Hindi Soch.

https://bit.ly/2ILWKIx https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch इंग्लिश सीखने के 10 आसान तरीके | English Sikhne Ke Aasan Tarike

No comments:

Post a Comment

Featured Post

5 Famous – देशभक्ति गीत – Desh Bhakti Geet in Hindi

https://bit.ly/2ncchn6 स्कूल में गाने के लिए देश भक्ति गीत – भारतीय देश भक्ति गीत (सॉन्ग) ये देश भक्ति गीत उन शहीदों को समर्पित हैं जिन्हो...