इंग्लिश बोलना कैसे सीखे? | English Bolna Kaise Sikhe?

https://bit.ly/3dJETh2

हम आपको बतायेंगे कि बिना रुके फर्राटेदार इंग्लिश कैसे सीखे क्यूंकि इंग्लिश बोलना और सीखना बेहद ही आसान है| इंग्लिश विश्व की सबसे आसान भाषाओं में से एक है| अगर इंग्लिश सीखने पर थोड़ा फोकस किया जाये तो बहुत ही कम समय में इसे सीखा जा सकता है|

आज के समय में इंग्लिश एक बेहद अहम भाषा है| चाहे आप स्टूडेंट हों, कर्मचारी हों, या फिर चाहे बिजनिसमैन हों, आपको इंग्लिश की जरूरत तो पड़ेगी ही| इंग्लिश अब लोगों की जरूरत बन चुकी है| आप मोबाइल भी चलाना चाहते हैं तो थोड़ी बहुत इंग्लिश तो आपको आनी ही चाहिए| आज के समय में तो आम बोलचाल की भाषा में भी इंग्लिश के शब्दों पर प्रयोग होने लगा है|

आज के समाज में जिस व्यक्ति को इंग्लिश अच्छी तरह आती है उसे लोग काफी स्मार्ट मानते हैं, और जिन लोगों को इंग्लिश बोलना नहीं आता वो खुद को बहुत पिछड़ा हुआ महसूस करने लगते हैं क्यूंकि कैरियर में भी वह व्यक्ति जल्दी आगे बढ़ता है जिसकी इंग्लिश स्पीकिंग अच्छी होती है|  

सच तो यह है कि इंग्लिश सीखना बहुत ही आसान है, बस आप अपने मन से यह डर निकाल दीजिये कि आप इंग्लिश नहीं सीख सकते| ख़ुशी की बात यह है कि इंग्लिश सीखने के लिए किसी स्पेशल कोर्स करने की भी जरूरत नहीं है| आप घर बैठे आराम से फर्राटेदार इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं|

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सीखें

चलिए आपसे एक सवाल पूछते हैं,

आपने हिंदी बोलना कहाँ से सीखा ?

क्या आपने हिंदी बोलना सीखने के लिए कहीं से कोई कोर्स किया था ? नहीं ना 🙂

दरअसल किसी भी भाषा को सीखने के लिए एक माहौल की जरुरत होती है| जब आप छोटे थे, तब आपके सामने लोग हिंदी में ही बातें करते थे| आपकी माँ आपको हिंदी में ही पुकारती थीं, आपके आस पास सब कुछ हिंदी में ही था| इसलिए आपको हिंदी सीखने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई|

वैसे ही विदेशों में सब माहौल इंग्लिश में होता है, इसलिए वहां के बच्चों को इंग्लिश बचपन से ही आती है|

तो इंग्लिश सीखने के लिए सबसे पहले आपको इंग्लिश के माहौल की जरूरत है|

# इंग्लिश पढ़ना शुरू करें

जितना ज्यादा आप दूसरों को पढ़ेंगे उतने ही ज्यादा आपको sentence बनाने के आईडिया मिलेंगे| शब्दों को सही से इस्तेमाल करना आएगा| इंग्लिश की आसान भाषा वाले नोबल पढ़ें, या फिर कहानियां किस्से ही पढ़ें| जिस भी चीज़ को पढ़ने में आपका मन लगता हो, उसे पढ़ना स्टार्ट कर दें|

# लिखने की कोशिश करें

रोजाना इंग्लिश में लिखने की कोशिश करें| अगर आप बोल नहीं पा रहे तो लिखना शुरू करें| आप कोई डायरी बना सकते हैं जिसमें आप अपने दिनभर में जो भी काम किया वो लिखें और आजकल इंटरनेट पर फ्री ब्लॉग भी लिख सकते हैं| ब्लॉग्गिंग करना शुरू कर दें| आप फेसबुक पर जो भी पोस्ट डालें वो सभी इंग्लिश में लिखने की कोशिश करें|

# नए शब्द सीखें

रोजाना नए इंग्लिश के शब्द सीखें| अपना शब्दकोष मजबूत करें| अगर आपको पता ही नहीं होगा कि मेज को इंग्लिश में क्या कहते हैं तो आप कितना भी बोलने की कोशिश कर लो, आप sentence बोल ही नहीं पाएंगे इसलिए रोजाना नए शब्द सीखें|

# पार्टनर ढूंढे  

कुछ ऐसे मित्र बनायें जो इंग्लिश बोलते हों या फिर इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं| ऐसे कुछ मित्रों का ग्रुप बना लें और रोजाना 1 से 2 घंटे आपस में इंग्लिश में बातें करें| आप जितना ज्यादा बोलने की कोशिश करेंगे उतनी जल्दी आपको इंग्लिश आने लगेगी|

# खुद से करें बात

खुद से इंग्लिश में बात करें| जो भी सोचें उसे इंग्लिश में सोचें| अगर आपको कोई पार्टनर नहीं मिल रहा है तो कोई बात नहीं, आप जब भी खुद से बातें करें तो हमेशा इंग्लिश में ही करें| इंग्लिश में सोचना शुरू करें|  

# व्याकरण की चिंता छोड़ें

व्याकरण गलत होने से कोई फर्क नहीं पड़ता| लोगों को लगता है कि मुझे तो ग्रामर नहीं आती है, अगर मैं इंग्लिश बोलूंगा तो गलत बोलूंगा और लोग हंसेंगे| जब आप हिंदी बोलते हैं तो क्या व्याकरण का ध्यान रखते हैं क्या? नहीं ना, क्यूंकि आपको पूरा आत्मविश्वास है कि आप हिंदी अच्छी तरह से बोल रहे हैं| बस यही आत्मविश्वास इंग्लिश में भी चाहिए| व्याकरण की चिंता छोड़कर बोलिये|

# छोटे वाक्य बनायें

शुरुआत में छोटे sentence ही बनायें| छोटे – छोटे वाक्यों को जोड़कर sentence बनायें| छोटे और आसान वाक्यों से सीखना शुरू करें| शुरुआत में कठिन वाक्यों को बनाने का प्रयास ना करें इससे आपका आत्मविश्वास टूटने लगेगा|

# आसान शब्द चुनें

बेहद आसान और सरल शब्दों का चुनाव करें| कुछ लोग जब एक्सपर्ट लोगों की इंग्लिश देखते हैं तो उनको डर लगने लगता है कि ये तो बहुत ही कठिन शब्द हैं जो मुझे आते ही नहीं हैं| ऐसा बिल्कुल ना सोचें, बेहद ही आसान और सरल शब्द चुनें और उन्हीं से वाक्य बनायें| ध्यान दें, सरल भाषा लोग जल्दी समझ लेते हैं इसलिए सरलता में सरसता है|

# इंग्लिश ख़बरें पढ़ें

सभी इंटरस्टेड ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ें| आपको जिस भी तरह की न्यूज पढ़ना या सुनना पसंद हो उसे इंग्लिश में पढ़ें या सुनें| जैसे मुझे क्रिकेट की ख़बरें पढ़ना पसंद है तो मैं क्रिकेट के बारे में हर चीज़ इंग्लिश में ही पढता हूँ| इंग्लिश की कमेंट्री सुनता हूँ, इसमें मजा भी आता है और सीखने को भी मिलता है|

# इंग्लिश गानें सुनें

इंग्लिश गाने सुनना शुरू कर दें| आजकल गाने सुनने के तो सब दीवाने हैं तो कुछ अच्छे गाने इंग्लिश के चुन लें और उनको सुनना शुरू करें| शुरुआत में आपको दिक्कत होगी लेकिन जब आप एक ही गाना 2 या 3 बार सुनेंगे तो आपको गाने के बोल समझ आने लगेंगे और आप उन words से नए वाक्य सीखेंगे|

# इंग्लिश subtitle वाली मूवी देखें

हॉलीवुड की इंग्लिश subtitle वाली मूवी देखें| हॉलीवुड की मूवीज का हर जगह क्रेज है, आप भी हॉलीवुड मूवीज देखते होंगे| यूट्यूब पर हमें इंग्लिश subtitle वाली इंग्लिश मूवी देखें और जब भी आप मूवी में कहा गया कोई वाक्य सुनें तो साथ ही साथ आप नीचे इंग्लिश में दिए subtitle को भी पढ़ें, इससे आपको नए -नए sentence की जानकारी होगी और किस शब्द का कैसे इस्तेमाल करना है, यह भी पता चलेगा|

# इंग्लिश किताबें पढ़ें

इंग्लिश पुस्तकें या मैगजीन पढ़ना शुरू कर दें| आपको जिस भी तरह की किताबें पढ़ना पसंद हों, वैसे किताबें इंग्लिश में पढ़ना शुरू करें| आपको पोएम पसंद हैं तो इंग्लिश में कई अच्छे writers हैं| जैसे मुझे motivational books पढ़ना पसंद है तो मैं ऐसी सभी पुस्तकें इंग्लिश में ही पढता हूँ|

# घर में इंग्लिश में बोलें

घर में सभी लोगों से इंग्लिश में बातें करने की कोशिश करें| हो सकता है कि मित्रों से इंग्लिश में बात करने पर वह आपकी मजाक बनाते हों, या फिर आपको उनके साथ इंग्लिश बोलने में हिचकिचाहट होती हो, तो सबसे अच्छा है कि अपने परिवार में ही बोलना शुरू करें| अपने भाई बहनों से इंग्लिश में बातें करें| अपने माता पिता से इंग्लिश में बोलने की कोशिश करें| मुझे पक्का यकीन है कि आपके घरवाले आपका उत्साह नहीं तोड़ेंगे|

# सोशल मिडिया से सीखें

ऐसे फ्रेंड बनायें जो इंग्लिश में पोस्ट करते हों| फेसबुक तो आप use करते ही होंगे, तो कुछ ऐसे pages को फॉलो करें जिनपर रोजाना इंग्लिश में पोस्ट आती हों या ऐसे फ्रेंड बना लें जो इंग्लिश में ही पोस्ट करते हों| फेसबुक चलाते समय आपकी नजर उन पोस्ट पर कभी ना कभी तो पड़ेगी ही, इससे आप रोजाना नए शब्द सीखेंगे|

# अनुवाद ना करें

जो दिमाग में आये वही बोलें अनुवाद ना करें| अक्सर लोग यह करते हैं कि सोचते तो हिंदी में हैं और फिर उसे इंग्लिश में ट्रांसलेट करके बोलने की कोशिश करते हैं| ये एकदम गलत है, जैसा भी गलत या सही समझ में आ रहा है वैसा बोलें, गलती करने से घबराएं नहीं| अगर आप हिंदी में ही सोचते रहेंगे तो आपका दिमाग कभी इंग्लिश बोलने के लिए रेडी होगा ही नहीं इसलिए इंग्लिश में ही सोचें|  

# कॉन्फिडेंड रहें

खुद पर कॉन्फिडेंस रखें| अंग्रेजी सीखने की सबसे पहली शर्त यही है कि आपके अंदर कॉन्फिडेंस होना चाहिए कि आप जो बोल रहे हैं वो सही बोल रहे हैं| अगर कोई व्यक्ति आपकी हंसी उड़ाता है या आपको नेगेटिव करने की कोशिश करता है तो भी आपको खुद पर कॉन्फिडेंस रखना है|

# रोजाना प्रैक्टिस करें

इंग्लिश सीखने के लिए आपको रोज प्रैक्टिस करनी होगी| अगर आप बीच में गैप देंगे या अपना नियम तोड़ेंगे तो आपने जो भी सीखा है उसे भी भूलते जायेंगे| शुरुआत में किसी भी कार्य में थोड़ा ज्यादा प्रयास करना पड़ता है| आप भी किसी भी तरह रोजाना इंग्लिश को समय दें ताकि आप रोजाना कुछ ना कुछ नया जरूर सीखें|

# डिक्शनरी करें डाउनलोड

अपने मोबाइल में कोई अच्छी सी डिक्शनरी डाउनलोड कर लें| जैसे ही आपको कोई वर्ड कठिन लगे या कोई नया शब्द मिले तो तुरंत उसका अर्थ डिक्शनरी में देखें और उस वर्ड को याद करने के लिए कहीं नोट कर लें| आप इसके लिए Google translator का भी यूज़ कर सकते हैं|

# जागरूक रहें

अपने आस पास इंग्लिश के शब्दों को पढ़ते रहें| अगर आप बस में सफर कर रहे हैं और वहां कोई इंग्लिश का विज्ञापन लगा है, उनको समझने की कोशिश करें| या कहीं कोई बैनर लगा है तो वहां से गुजर रहे हैं तो उसे समझें| हो सकता है यह आपको अटपटा लगे लेकिन ऐसे विज्ञापनों में मुहावरे और इंटरस्टिंग भाषा का इस्तेमाल किया जाता है और इन्हें पढ़ने से आपको नए sentence मिल सकते हैं|

अंतिम शब्द

मित्रों, कहते हैं ना कि बूंद -बूंद से ही घड़ा भरता है, वैसे ही किसी भी कार्य में सफल होने के लिए रोजाना प्रयासों की जरूरत होती है| कोई भी काम जिसे हम लगातार कर रहे हैं वो कितना भी कठिन क्यों ना हो, हम उसमें सफल हो ही जाते हैं|

संत कबीर ने भी कहा है कि “रसरी आवत जात ते सिल पर परत निसान”

लगातार रस्सी आने जाने से तो पत्थर पर भी निशान पड़ जाते हैं| आप भी लगातार इंग्लिश की प्रैक्टिस करेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब आप फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे होंगे|

आपसे विनती

आप लोगों को हमारा यह लेख कैसा लगा? ये हमें कमेंट करके जरूर बताइये क्यूंकि आपके कमेंट ही हमें और अच्छा लिखने को लगातार प्रेरित करते हैं| और हाँ, इस वेबसाइट पर अब आपको इंग्लिश सीखने के लिए material भी मिलेगा| हमारा प्रयास है कि आप एकदम अच्छी इंग्लिश बोल सकें|

The post इंग्लिश बोलना कैसे सीखे? | English Bolna Kaise Sikhe? appeared first on Hindi Soch.

https://ift.tt/2DA3uB5 https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch इंग्लिश बोलना कैसे सीखे? | English Bolna Kaise Sikhe?

No comments:

Post a Comment

Featured Post

5 Famous – देशभक्ति गीत – Desh Bhakti Geet in Hindi

https://bit.ly/2ncchn6 स्कूल में गाने के लिए देश भक्ति गीत – भारतीय देश भक्ति गीत (सॉन्ग) ये देश भक्ति गीत उन शहीदों को समर्पित हैं जिन्हो...