पंछी कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसले बनाकर नहीं देते,
वे तो बस उन्हें ‘उड़ने’ की कला सिखाते हैं
समय बहाकर ले जाता है
नाम और निशां
कोई ‘हम’ में रह जाता है
तो कोई ‘अहम’ में
भगवदगीता में लिखा है
कि जिस समय
कोई समस्या जन्म लेती है,
उसके साथ ही
उसका समाधान भी
जन्म लेता है
मंजिल मिले या तजुर्बा
चीज़ें दोनों ही नायाब हैं
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है
इंसान विचारों से निर्मित प्राणी है| इंसान के द्वारा किया जाने वाला हर कार्य किसी ना किसी विचार की ही प्रतिक्रिया होती है| विचारों से बनता है ‘व्यवहार’, और व्यवहार से बनता है ‘चरित्र’, और चरित्र से बनती है इंसान की ‘पहचान’
अच्छे सुविचार कठिन परिस्थितियों में इंसान के मार्गदर्शन का कार्य करते हैं| हर व्यक्ति को पॉजिटिव सुविचार जरूर पढ़ने चाहिए ताकि जब जीवन में कठिन समय आये तो हमें पता हो कि चुनौती का सामना कैसे करना है| सुविचार, मन को बल देते हैं, आगे बढ़ने का साहस देते हैं, और समाज की कड़वी सच्चाई से पहचान कराते हैं|
आज के अच्छे सुविचार
किसी खजाने से कम नहीं
जब आप कुछ नहीं कर सकते
तो एक चीज़ जरूर करें – ‘प्रयास’
Inspirational Suvichar
जीवन में दो ही लोग
असफल होते हैं
एक वो जो सोचते हैं
लेकिन करते नहीं
दूसरे वो जो करते हैं
पर सोचते नहीं
चोरी, निंदा और झूठ,
ये तीन बातें चरित्र को नष्ट करती हैं
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है
तो सफलता आपकी गुलाम हो जायेगी
कलम, कसम और कदम,
हमेशा सोच समझकर ही उठाना चाहिए
जब खुद पर बीतती है तो सच लगता है
और दूसरों पर बीतती है तो ड्रामा
जीवन की अजीब विडंबना है…
जैसे प्यासे को पानी की एक एक बून्द की,
और भूखे को अन्न के एक एक दाने की कीमत का पता होता है
ठीक वैसे ही जिस इंसान के पास जो सुख नहीं होता,
वही उस सुख का सबसे बढ़िया वर्णन कर सकता है
की जरिया बनकर किसीको बचाया जाए
लेकिन बहुत कुछ सिखाकर कर जाता है
Best WhatsApp Suvichar in Hindi
मेहनत
वो सुनहरी चाबी है
जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है
जीवन पर सुविचार
नादान इंसान की जिंदगी का आनंद लेता है
ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा ही रहता है
चिंता इतनी करो कि काम हो जाये
इतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाये
Suvichar प्रेरक सुविचार
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं
तू इंसान है, अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग
क्यूंकि
जीवन संक्षिप्त है
इसका कोई सार नहीं…
Best Suvichar of Chanakya
दूसरों द्वारा की गयी गलतियों से सीखो
अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी
Chanakya Ka Suvichar
मैं सब जानता हूँ
यही सोच इंसान को कुएँ का मेंढक बना देती है
Aaj Ka Suvichar
इंसान अगर ठान ले तो असंभव कुछ भी नहीं
असंभव शब्द का इस्तेमाल कायर करते हैं
गरजने वाले बादल बरसा नहीं करते
इसलिए कहिये मत बल्कि करके दिखाइये
Positive Suvichar
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्यूंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी हैं
– अब्दुल कलाम का सुविचार
Beautiful Suvichar
अगर जीवन में कुछ पाना है,
तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं
गलत लोगों की जीत उसी वक्त तय हो जाती है
जब सही लोग चुप हो जाते हैं
लोग चाहते हैं कि
आप बेहतर करें
लेकिन ये भी सत्य है कि
वो कभी नहीं चाहते कि
आप उनसे बेहतर करें
आज का सुविचार
जो चाहा वो मिल जाना
सफलता है
जो मिला है उसको चाहना
प्रसन्नता है
सत्य सुविचार
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूँछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली –
भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका तिनका उठाना होता है
गलती करना बुरा नहीं है,
गलती से सीख ना लेना बुरा है…..
महान चरित्र का निर्माण
महान और उज्जवल विचारों से होता है
घनघोर अँधेरा एक तरफ,
छोटे से दीपक की रौशनी एक तरफ,
मुश्किलें कितनी भी हों, दीपक की तरह डटे रहो,
सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी
अगर इंसान में कुछ करने की इच्छा हो
तो
दुनियाँ में कुछ असंभव नहीं है
Best Shri Krishna Suvichar in Hindi
मनुष्य की मनुष्यता उसी समय खत्म हो जाती है
जब उसे दूसरे के दुःख पर हंसी आ जाती है
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
हर चुनौती में एक बड़ा अवसर छिपा होता है
हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है,
लेकिन हमारे पास समान अवसर हैं,
अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए
– रतन टाटा
आप जो करने से डरते हैं उसे करिये
और करते रहिये अपने डर पर विजय
पाने का यही सबसे आसान तरीका है
सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते,
वो बस अलग तरीके से काम करते हैं
– शिव खेड़ा
जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं है,
पर जो रिश्ते हैं
उनमें जीवन होना जरुरी है
केवल एक विचार को अपना लक्ष्य बनाओ
और सभी कुविचार छोड़कर केवल उसी के बारे में सोचो,
सफलता तुम्हारे कदम जरूर चूमेगी
हम हमेशा इस बारे में सोचते हैं
कि हमारे पास क्या नहीं है
हम इस बारे में कभी नहीं सोचते
कि हमारे पास कितना है
हर दिन मेरा सर्वश्रेष्ठ दिन है
यह मेरी जिन्दगी है
मेरे पास यह क्षण दुबारा नहीं होगा
जो लोग कहते हैं कि वो व्यस्त हैं,
वास्तव में वो अस्त व्यस्त हैं
आप जिस नजर से इस दुनियाँ को देखेंगे,
आपको दुनियाँ वैसी ही दिखाई देगी
शेर आगे छलांग मारने के लिए एक कदम पीछे हटाता है,
इसलिए जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती है,
तो घबरायें नहीं,
जिंदगी आपको ऊँची छलाँग देने के लिए तैयार है
सकारात्मक सोचें
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,
उसने कभी कुछ नया सीखने की कोशिश नहीं की
जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता,
वो कुछ नहीं बदल सकता
जो सपने देखते हैं,
और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं,
वे ही लोग सफल होते हैं
जहाँ तक रास्ता दिख रहा है वहां तक चलिए,
आगे का रास्ता वहां पहुंचने पर दिखने लगेगा
– अब्दुल कलाम
The post 50 मोटिवेशनल सुविचार जो जिंदगी बदल दें | Best Suvichar Inspirational Motivational in Hindi appeared first on Hindi Soch.
https://bit.ly/2Rq8rt4 https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch 50 मोटिवेशनल सुविचार जो जिंदगी बदल दें | Best Suvichar Inspirational Motivational in Hindi
No comments:
Post a Comment