नाक की आकृति के आधार पर व्यक्ति का स्वाभाव और ज्योतिषीय महत्व

http://bit.ly/2Kwb2sF

नाक की आकृति के आधार पर ज्योतिषीय धारणा – Shape of Nose According To Astrology 

नाक किसी प्राणी के शरीर का अत्यंत महत्वपूर्ण अंक है क्योंकि इसी के सहारे वह प्राण-वायु को खींचता और अशुद्ध-मलयुक्त अपान वायु को बाहर फैंकता है अर्थात श्वसन करता है। नाक के सहारे ही वह सुगंध में सुवासित होता है और दुर्गंध से बचाता है। यही नहीं, नाक ही तो उसे भस्म अथवा पदार्थों का अंतर करना बतलाती है। इस अर्थ में सचमुच वह शरीर शास्त्रियों के मतानुसार चेहरे का सर्वाधिक महत्वपूर्ण अंग है। किन्तु शरीराकृति विज्ञानी मनुष्य की नाक को व्यक्ति के स्वभाव का संवाहक मानते हैं। उनके मतानुसार नाक की आकृति देख कर मानव की प्रकृति की जानकारी हो सकती है। यह सही है कि भौगोलिक प्रभावों, आनुवांशिक गुणों आदि के कारण इसके आकार में काफी अंतर पाया जाता है किन्तु फिर भी इसके निष्कर्ष सामान्य ही आते हैं :

सीधी नाक वाले लोग

ज्योतिष अनुसार जिन लोगो की नाक उपर से नीचे तक एक समान और सीधी होती है, और उनके नाक के छिद्र भी छोटे है,  इस तरह के इंसान नेचर से बहुत ही बुद्धिमान और प्रेरणा दायक इंसान होते है, ये इंसान जिस किसी को भी सलाह देते है, एकदम सही सलाह देते है | इस तरह के लोगो का समाज में अच्छा नाम होता है लोग इनको आदर्श भी मानते है . परन्तु ये लोग अपनी फीलिंग कभी किसी को नही कहते . अपनी फीलिंग किसी के सामने रखने में ये थोडा हिचकिचाते है |

बीच से उठी हुई नाक वाले लोग

ज्योतिष शास्त्र अनुसार जिन लोगो की नाक बीच से उठी हुई होती है . उन लोगो के अंदर धैर्य और संयम बिल्कुल नही होता . ये इंसान जिस भी कार्य को करते है बहुत जल्दबाजी के साथ करते है . जिसके कारण ये कुछ काम गलत भी कर देते है और फिर बाद में इनको अपनी गलती पर पछताना भी पड़ता है . परन्तु ये लोग लोगो को अपनी और आकर्षित करने वाले होते है . ये लोग अपनी वाणी के दम पर किसी भी समुदाय का नेतृत्व करना अच्छी तरह जानते है |

आगे से उठी हुई नाक

जिन लोगो की नाक आगे से उठी हुई होती है वे लोग बहुत ही तुनक मिज़ाज नेचर के होते है, इन लोगो के सामने अगर कोई बिना सोचे समझे बोल दे तो उन लोगो की खेर नही होती . इस तरह के लोग न तो किसी के सामने ज्यादा बोलते है और अगर कोई इंसान इनके सामने ज्यादा बोले तो, यह बात भी इनको बिल्कुल पसंद नही आती . एक तरह से ये लोग नियम और कानून बनाकर चलते है परन्तु स्वभाव से ये लोग बहुत अच्छे मददगार साबित होते है, और ये इंसान दोस्ती में कभी किसी को धोखा नही देते |

चपटी और छोटी नाक वाले लोग

इस तरह की नाक वाले लोग स्वभाव से बहुत जिद्दी होते है . ये अगर किसी बात को लेकर बैठ जाए तो फिर उस बात का पीछा नही छोड़ते . इन लोगो के नेचर हर किसी इंसान के समझ में नही आता ये लोग कभी कभी तो बहुत ज्यादा मजाकिया मिजाज के हो जाते है . और कभी ये लोग अचानक से किसी बात को लेकर गुस्सा करने लगते है . परन्तु ये लोग दिल से बच्चे की तरह होते है ये लोग दोस्ती में दिल से करते है और दुश्मनी भी . जिद्दी नेचर होने के कारण कितनी ही बार ये लोग अपने प्रिय इंसान को भी खो देते है |

यह भी जरूर पढ़े –

लंबी नाक वाले लोग

जिन लोगो की नाक लम्बी होती है वे लोग ज्योतिष शास्त्र अनुसार आजाद रहना पसंद करते है . यदि इन लोगो पर कोई ज्यादा पाबंदी लगाए तो ये लोग उसका विरोध करने लग जाते है . माना जाता है की लोग कभी किसी से दबकर रहना पसंद नही करते . ये लोग जो भी बात बोलते है सीधा मुह पर बिलते है जिस कारण से ये लोग कितनी ही बार बुरे भी बन जाते है . लोग लोगो को अगर कोई प्यार से बोलता है तो ये काम करना पसंद करते है . वरना ये लोग कभी किसी का गुस्सा बर्दाश्त नही करते |

लहरदार नाक वाले लोग

ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस तरह की नाक वाले लोग बहुत अधिक उत्साहित होते है, ये लोग स्वभाव से मजाकिया होते है इन लोगो को किसी भी बात का बहुत कम बुरा लगता है |एक तरह से ये लोग हमेशा खुश रहने वाले होते है इनको कभी किसी बात की टेंसन नही होती, इन लोगो की एक बात ख़ास होती ये लोग कभी भी आत्म समर्पण नही करते . इस तरह के लोगो से यदि दोस्ती कर ली जाए तो ये इंसान अपने दोस्त को हमेशा खुश रखने वाले होते है |

https://ift.tt/2DA3uB5 http://bit.ly/2pnaflz Bhaktisanskar.com – भक्ति और अध्यात्म का संगम नाक की आकृति के आधार पर व्यक्ति का स्वाभाव और ज्योतिषीय महत्व

No comments:

Post a Comment

Featured Post

5 Famous – देशभक्ति गीत – Desh Bhakti Geet in Hindi

https://bit.ly/2ncchn6 स्कूल में गाने के लिए देश भक्ति गीत – भारतीय देश भक्ति गीत (सॉन्ग) ये देश भक्ति गीत उन शहीदों को समर्पित हैं जिन्हो...