सदाचार से कैसे बदलता है जीवन – सदाचार का महत्व

https://bit.ly/3o2xVXX

Sadachar se kaise badalta hai jivan

सदाचार दो शब्दों से मिलकर बना है – सद + आचार = अच्छा व्यवहार और विचार। एक अच्छे जीवन के लिए सदाचार का होना बेहद जरुरी है। आज के माहौल को देख के लगता है कि सदाचार की भावना लोगों में लुप्त होती जा रही है। सदाचार ही आपके जीवन में बदलाव ला सकता है। आज हिंदीसोच पर हम आपको एक कहानी सुनाने जा रहे हैं जिससे आपको सदाचार के महत्व के बारे में पता चलेगा –

काफी पुराने समय की बात है, जंगल में घना पेड़ हुआ करता था। उस पेड़ के नीचे के छोटी सी झोपडी थी| उस झोपडी में एक साधू महात्मा रहते थे| वह महात्मा रोजाना संध्या के समय प्रवचन देते थे और लोगों को सदाचार की बातें बताया करते थे|

रोजाना सैकड़ों लोग उनके सत्संग और विचार सुनने आया करते थे| एक दिन महात्मा जी लोगों को सदाचार के बारे में बता रहे थे| सत्संग खत्म होने पर महात्मा जी विश्राम करने अपनी कुटिया में जा ही रहे थे कि तभी एक व्यक्ति उनके पास आया| वो व्यक्ति बड़ा परेशान सा नजर आ रहा था|

वह व्यक्ति बोला – महात्मा जी मैं काफी समय से आपके प्रवचन सुन रहा हूँ रोज आप काफी प्रेरक और सदाचार की बातें बताते हो लेकिन इन सबका जीवन पर कोई प्रभाव को पड़ता ही नहीं है| मैं काफी समय से आपकी बातें सुनता आया हूँ लेकिन मेरे अन्दर बदलाव तो नहीं आया फिर इन सदाचार की बातों का क्या फायदा है ?

महात्मा जी ने उस व्यक्ति को एक लकड़ी की टोकरी दी और कहा कल सुबह इस टोकरी में पानी भरकर लाना फिर मैं आपके सवालों का जवाब दूंगा|

उस व्यक्ति को बड़ा आश्चर्य हुआ कि इस लकड़ी की टोकरी में पानी कैसे भरेगा क्यूंकि उसमें तो काफी छेद हैं| वह व्यक्ति सुबह उठकर नदी के किनारे गया और टोकरी में पानी भरने का प्रयास करने लगा|

lakdi ki tokariजैसे ही वो टोकरी में पानी भरने की कोशिश करता, सारा पानी नीचे से निकल जाता| उसने फिर प्रयास किया, फिर से पानी निकल गया| वह व्यक्ति घंटों प्रयास करता रहा लेकिन हर बार पानी नीचे से निकल जाता था| प्रयास करते करते शाम हो गयी, वह व्यक्ति बड़ा परेशान हुआ कि अब महात्मा जी को क्या जवाब देगा|

अगले दिन वह जब महात्मा जी के पास पंहुचा तो उसने उन्हें सारी बात बताई कि टोकरी में पानी भरने का काफी प्रयास किया लेकिन हर बार पानी छेदों से निकल जाता है|

महात्मा जी बोले – अच्छा यह बताओ कि तुमको इस टोकरी में पहले की तुलना में कुछ फर्क नजर आया|

वह व्यक्ति बोला – हाँ, यह टोकरी पहले गन्दी थी इसपे काफी धूल जमा थी लेकिन अब यह एकदम साफ़ नजर आती है| इसके छेद भी पहले काफी बड़े थे लेकिन दिन भर पानी में रहने की वजह से टोकरी कि लकड़ियाँ फूल गयी हैं और छेद भी छोटे हो गये हैं|

महात्मा जी मुस्कुरा के बोले – बेटा ये टोकरी तुम्हारे जीवन की तरह है और पानी सदाचार की तरह है| पहले टोकरी गन्दी थी लेकिन पानी में पूरे दिन रहने कि वजह से साफ़ नजर आ रही है ठीक वैसे ही लगातार सदाचार की बातें सुनने और अपनाने से तुम्हारे मन की गन्दी भी धुलती जाती है| तुमको इसका अहसास तुरंत नहीं होगा ये सदाचार की भावना धीरे धीरे तुम्हारे मन और चित्त को साफ़ करती जाती है|

जैसे पानी में रहने की वजह से इस टोकरी की लकड़ियाँ फूल गयीं और कुछ समय बाद ये लकड़ियाँ इतनी फूल जाएँगी कि छेद पूरी तरह बंद हो जायेंगे और इसमें आसानी से पानी भर सकेगा उसी तरह लगातार अच्छे व्यव्हार और सदाचार से तुम्हारे मन और ह्रदय में भी अच्छी बातें आसानी से भर सकेंगी|

तब तुम्हें सदाचार की महिमा का अहसास होगा| अच्छे कर्म करो, थोडा समय गुजरने दो फिर तुम खुद अपने आप में परिवर्तन महसूस करोगे| पानी रूपी ज्ञान तुम्हारे अन्दर भरने लगेगा|

यह सुनकर वह व्यक्ति महात्मा जी के चरणों में गिर पड़ा|

मित्रों ये होता है सदाचार का महत्व, आपका आज का प्रयास आपके कल की सफलता की नींव रखता है| सदाचार की बातें सीखिये, अपने से छोटे या बड़े लोगों को भी सिखाइए..फिर एक दिन आप भी अपने जीवन में परिवर्तन महसूस जरुर करेंगे|

दोस्तों हमें पता है आपको कहानियां सुनने में मजा तो आता होगा लेकिन क्या आप इन कहानियों की शिक्षा को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करते हैं ? अपना जवाब हमें कमेंट करके बताइये…अगर आप चाहते हैं कि ये ज्ञान की बातें प्रतिदिन आपके ईमेल पर भेज दी जाएँ तो आप हमारा ईमेल सब्क्रिप्शन ले सकते हैं इसके बाद आपको सभी नयी कहानियां ईमेल कर दी जाएँगी- Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें

The post सदाचार से कैसे बदलता है जीवन – सदाचार का महत्व appeared first on Hindi Soch.

https://bit.ly/362e7O2 https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch सदाचार से कैसे बदलता है जीवन – सदाचार का महत्व

No comments:

Post a Comment

Featured Post

5 Famous – देशभक्ति गीत – Desh Bhakti Geet in Hindi

https://bit.ly/2ncchn6 स्कूल में गाने के लिए देश भक्ति गीत – भारतीय देश भक्ति गीत (सॉन्ग) ये देश भक्ति गीत उन शहीदों को समर्पित हैं जिन्हो...