धीरूभाई अंबानी | Dhirubhai Ambani Life Story Quotes in Hindi

https://bit.ly/2L1qPW0

Dhirubhai Ambani Life Story in Hindi

Dhirubhai Ambani Quotes in Hindi

बड़े सपने देखिये क्यूंकि बड़े सपने देखने वालों के सपने ही पूरे हुआ करते हैं ऐसा कहना है धीरू भाई अम्बानी का, जिन्होंने एक साधारण परिवार से दुनियाँ के सबसे अमीर इंसानों में से एक होने का संघर्ष भरा रास्ता तय किया और कठिन परिस्थियों में भी अपने साहस के दम पर सफलता हासिल की।

धीरज लाल हीराचंद अम्बानी(धीरूभाई अम्बानी) का जन्म 28 दिसंबर 1932 को जूनागढ़ राज्य में हुआ था जो गुजरात में स्थित है। इनके पिता एक स्कूल टीचर थे और ये दूसरे नम्बर के पुत्र थे। धीरू भाई अम्बानी के अनुसार उन्होंने अपने entrepreneur करियर की शुरुआत “पकोड़े” बेचने के काम से की थी जो वो बचपन में weekends पे किया करते थे। जब वो 16 साल के हुए तो यमन(दुबई) चले गए जहाँ ये A. Besse & Co. नाम की Company में मात्र 300 रुपये तनख्वा पे काम करते थे। करीब 2 साल तक उसी कंपनी में काम करते हुए ऊँचे पद पर भी पहुँचे।

उनकी शादी कोकिलाबेन से हुई जिनसे उनको 2 पुत्र – मुकेश अम्बानी और अनिल अम्बानी, और 2 बेटियां नीना कोठारी और दीप्ति सालगोकर।

1962 में धीरूभाई अम्बानी भारत वापस लौटे और मात्र 15,000 रुपये से Reliance Commercial Corporation की शुरुआत की। शुरूआती दिनों में Reliance Commercial Corporation में polyester का काम किया जाता था। 1965 में वो अपने Business पार्टनर चम्पकलाल दामनी से अलग हुए और खुद ही अकेले कम्पनी का नेतृत्व किया। इसका कारण उन दोनों के विचारों का ना मिलना माना जाता है क्यूंकि धीरूभाई अम्बानी रिस्क लेने में यकीन रखते थे और उनकी यही आदत उनको दूसरों से अलग करती थी। उन्होंने अकेले दम पर कंपनी को चलाया और एक अच्छे लेवल तक पहुँचाया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और Telecommunications, Information Technology, Energy, Power, Retail, Textiles, Capital Markets and Logistics में भी Business आगे बढ़ाया।

इसी तरह उन्होंने पूरे भारत में अपना औद्योगिक साम्राज्य फैलाया और इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया – दुनियाँ के सबसे अमीर इंसानों में से एक होने का। इसी वजह से Forbes की टॉप billionaires की सूची में उन्हें स्थान मिला और Sunday Times की सूची में टॉप 50 Asian Businessman में चुने गए। धीरूभाई अम्बानी एक के बाद एक बड़ी बुलंदियों को छूते चले गए और उन्हें FICCI की ओर से “Man of 20th Century” का अवार्ड भी मिला।

धैर्य और दृंढ संकल्प के धनी धीरूभाई अम्बानी को अपने सपनों पर विश्वास था और उन्होंने अपने सपने पूरे भी किये। उनका विश्वास था कि- “एक दिन धीरूभाई चला जायेगा लेकिन Reliance के कर्मचारी और शेयर होल्डर इसको चलाते रहेंगे, Reliance अब एक सोच बन चुकी है”

2002 में ये इतिहासपुरुष हमेशा के लिए दुनियाँ को छोड़कर चला गया और इनके बाद इनके पुत्र कम्पनी को संभाल रहे हैं

Dhirubhai Ambani Quotes in Hindi

Quote 1. All of us, in a sense, struggle continuously all the time, because we never get what we want. The important thing which I’ve really learned is how do you not give up, because you never succeed in the first attempt.
हम सभी, जीवन भर संघर्ष करते हैं, क्यूंकि जो हम चाहते हैं वो हम नहीं पा पाते। मैंने जीवन में एक महत्वपूर्ण चीज़ सीखी है कि कैसे अपने लक्ष्य के प्रति अडिग बने रहें, कैसे उम्मीद ना छोड़ें क्यूंकि पहले ही प्रयास में सफल नहीं हुआ जाता – Dhirubhai Ambani

Quote 2. Everybody has equal opportunity, and I think that is true for everything.
हममें से हर किसी के पास समान अवसर होते हैं और ये बात सभी के लिए सत्य है – Dhirubhai Ambani

Quote 3. I personally think that money can do very little. And this has been my experience all across.
मेरा मानना है कि पैसे से सब कुछ नहीं किया जा सकता, ये मेरा हर जगह का अनुभव है – Dhirubhai Ambani

Quote 4. You have to manage money. Particularly with market economies. You may have a great product, but if your bottom line goes bust, then that’s it.
आपको पैसे का प्रबंधन करना चाहिए। विशेष रूप से बाजार की अर्थव्यवस्थाओं के साथ। हो सकता है कि आपके पास बहुत अच्छे उत्पाद(Products) हों लेकिन अगर आपकी नींव कमजोर है तो आप फेल हो जायेंगे – Dhirubhai Ambani

Quote 5. Essentially, whoever is successful, whoever is going to do things that make a difference, is going to be talked about.
मूलतः, वही इंसान सफल है जो कुछ काम कर रहा है यही बात फर्क पैदा करती है – Dhirubhai Ambani

Quote 6. If you don’t build your dream, someone else will hire you to help them build theirs.
अगर आप अपने सपनों का निर्माण नहीं करोगे तो कोई और आपको अपने सपनों का निर्माण कराने में प्रयोग करेगा – Dhirubhai Ambani

Quote 7. Think big, think fast, think ahead. Ideas are no one’s monopoly.
बड़ा सोचो, तेज सोचो, आगे सोचो, विचारों पर किसी का अधिकार नहीं है – Dhirubhai Ambani

Quote 8. If you’re born poor it’s not your fault but if you die poor it’s your fault.
अगर आप गरीब पैदा होते हैं, ये आपकी गलती नहीं है लेकिन आप गरीब मर रहे हैं तो ये आपकी गलती है – Dhirubhai Ambani

Quote 9. Our dreams have to be bigger. Our ambitions higher. Our commitment deeper. And our efforts greater.
हमारे सपने बड़े होने चाहिए, महत्वाकांक्षा अधिक होनी चाहिए, विचारों में गहराई और प्रयासों में महानता होनी चाहिए – Dhirubhai Ambani

Quote 10. You do not require an invitation to make profits.
मुनाफा कमाने के लिए किसी निमंत्रण की जरुरत नहीं होती – Dhirubhai Ambani

Quote 11. Pursue your goals even in the face of difficulties, and convert adversities into opportunities.
कठिनाइयों का सामना करते हुए भी अपने लक्ष्य का पीछा करो, अपनी मुश्किलों को अवसर में बदल डालो – Dhirubhai Ambani

Quote 12. Meeting the deadlines is not good enough, beating the deadlines is my expectation.
समय सीमा पर ही काम ख़त्म करना पर्याप्त नहीं है, समय सीमा से पहले करना ही मेरा लक्ष्य होता है – Dhirubhai Ambani

Quote 13. We cannot change our rulers, but we can change the way they rule us.
हम हमारे शासकों को नहीं बदल सकते, लेकिन उनके शासन के तरीके को बदल सकते हैं। – Dhirubhai Ambani

Quote 14. Only when you dream it you can do it.
जब आप किसी लक्ष्य सपना देखते हैं केवल तभी आप वो लक्ष्य पा सकते हैं – Dhirubhai Ambani

Quote 15. Between my past, the present and the future, there is one common factor: Relationship and Trust. This is the foundation of our growth.
रिश्ता और विश्वास: मेरे अतीत, वर्तमान और भविष्य के बीच एक बात समान है। यही हमारे विकास का आधार है। – Dhirubhai Ambani

Quote 16. If you work with determination and with perfection, success will follow.
आप दृढ़ संकल्प के साथ और पूर्णता के साथ काम करते हैं, सफलता आपका पीछा करेगी – Dhirubhai Ambani

Quote 17. True entrepreneurship comes only from risk-taking.
असली उद्यमशीलता, जोखिम लेने से आती है – Dhirubhai Ambani

सफल होने के लिए ये लेख भी पढ़े –

क्या है खुशियों का राज
सफल और असफल लोगों में फर्क
भगवान उन्हीं लोगों की मदद करते हैं जो स्वयं की मदद करते हैं
अब्दुल कलाम के अनमोल विचार

The post धीरूभाई अंबानी | Dhirubhai Ambani Life Story Quotes in Hindi appeared first on Hindi Soch.

https://bit.ly/3b5jYpk https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch धीरूभाई अंबानी | Dhirubhai Ambani Life Story Quotes in Hindi

No comments:

Post a Comment

Featured Post

5 Famous – देशभक्ति गीत – Desh Bhakti Geet in Hindi

https://bit.ly/2ncchn6 स्कूल में गाने के लिए देश भक्ति गीत – भारतीय देश भक्ति गीत (सॉन्ग) ये देश भक्ति गीत उन शहीदों को समर्पित हैं जिन्हो...