Important Facts about Heart in Hindi दिल (हृदय) से जुडी कुछ जरुरी बातें

https://bit.ly/2LEQ8xp

Information about Heart in Hindi

दिल ऐसा शब्द है जिसे हम कभी अपने प्यार से जोड़ते हैं, कभी विचारों से तो कभी हालातों से लेकिन इन सब के अलावा दिल यानि हृदय (Heart) हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है जो हमेशा चलता रहता है, सोते, खाते, पीते, हँसते, बैठने हमेशा

Facts about Heart in Hindi

आज इस बेहतरीन लेख में हम आपको दिल से जुडी कुछ बेहद शानदार बातें बतायेंगे जो आपके ज्ञान को बढ़ाएंगी और साथ ही आप अपने मित्रों को भी बताएं क्योंकि ये ऐसी बातें हैं जो हर इंसान को पता होनी ही चाहिए –

1. सामान्य इंसान का ह्रदय एक मिनट में 72 बार धड़कता है। एक दिन में करीब एक लाख बार और एक साल में करीब साढ़े तीन करोड़ बार और पूरे जीवन में करीब 250 करोड़ से ज्यादा बार

2. महिलाओं का दिल पुरुषों से तेज धड़कता है। पुरुषों का दिल एक मिनट में 70 बार धड़कता है वहीँ महिलाओं का दिल 78 बार

3. कॉमेडी फ़िल्में देखने और हंसने से रक्त प्रवाह में काफी सुधार होता है

4. दिल को अगर ऑक्सीजन मिलती रहे तो ये शरीर से अलग होने के बाद भी धड़कता रहेगा

5. दिल एक मिनट में 5 से 30 लीटर रक्त पम्प करता है

6. आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल एक दिन में इतनी ऊर्जा पैसा करता है कि एक ट्रक को 36 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और पूरे जीवन में इतनी ऊर्जा पैदा करता है कि धरती पर चाँद तक जाकर वापस आया जा सकता है

7. खर्राटे लेने वाले लोगों को दिल की बीमारियां होने के ज्यादा चांस होते हैं

8. ह्रदय रक्त को पूरी बॉडी में प्रसारित करने में केवल 20 सेकेण्ड का समय लगाता है

9. दिल से धक् धक् की आवाज ह्रदय के चार वाल्व से आती है

10. गर्भधारण के चार सप्ताह बाद बच्चे का दिल धड़कना शुरू कर देता है और ये मरते दम तक धड़कता रहता है

11. महिलाओं और पुरुषों में हर्ट अटैक के लक्षण अलग अलग होते हैं। पुरुषों को छाती में दर्द होता है वहीँ महिलाओं को मितली, अपच और कंधे में दर्द जैसी शिकायतें
होती हैं

12. हमारा बायां फेफड़ा दाएं फेफड़े से थोड़ा छोटा होता है ताकि दिल के लिए जगह बनाई जा सके

13. एक आदमी ने एक आत्महत्या कर चुके इंसान का दिल लगवाया था और एक साल बाद उस आदमी ने भी आत्महत्या कर ली

14. मांसाहारी लोग ह्रदय की बिमारियों से ज्यादा मरते हैं शाकाहारी लोगों की अपेक्षा

5. इंसान का दिल बायीं तरफ नहीं बल्कि बीच में होता है लेकिन थोड़ा बायीं तरफ झुका होता है

16. धूम्रपान करने वालों को हार्ट अटैक का खतरा 200% तक बढ़ जाता है

17. जो लोग आठ घण्टे से ज्यादा काम करते हैं उनको हार्ट अटैक का खतरा 67% बढ़ जाता है

18. कोकीन खाने वालों का दिल अगर बॉडी से बाहर निकाल दिया जाये तो भी 25 मिनट तक धड़कता रहेगा

19. सोमवार को काम के प्रेशर की वजह से सबसे ज्यादा हार्ट अटैक आते हैं

दोस्तों हमने काफी रिसर्च के बाद आपके लिए ये कुछ मनोरंजक जानकारियां जुताई हैं। अब आपकी बारी है ये बताने की कि आपको ये जानकारियां कैसी लगीं ? नीचे कॉमेंट बॉक्स में जाएँ और अपना कमेंट हमें लिखकर जरूर भेजें।

दोस्तों हिंदीसोच की हमेशा यही पहल रही है कि आप लोगों के लिए प्रेरक कहानियाँ और ज्ञान की बातें शेयर करते रहें। अगर आप चाहते हैं कि ये ज्ञान की बातें प्रतिदिन आपके ईमेल पर भेज दी जाएँ तो आप हमारा ईमेल सब्क्रिप्शन ले सकते हैं इसके बाद आपको सभी नयी कहानियां ईमेल कर दी जाएँगी- Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें

The post Important Facts about Heart in Hindi दिल (हृदय) से जुडी कुछ जरुरी बातें appeared first on Hindi Soch.

https://bit.ly/39BbzaI https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch Important Facts about Heart in Hindi दिल (हृदय) से जुडी कुछ जरुरी बातें

No comments:

Post a Comment

Featured Post

5 Famous – देशभक्ति गीत – Desh Bhakti Geet in Hindi

https://bit.ly/2ncchn6 स्कूल में गाने के लिए देश भक्ति गीत – भारतीय देश भक्ति गीत (सॉन्ग) ये देश भक्ति गीत उन शहीदों को समर्पित हैं जिन्हो...