50 Best Instagram Captions in Hindi 2021 with Images Quotes and Status

https://bit.ly/3xZ8HyR

Do you want some motivational lines for your Instagram post? Here you can find the list of best motivational Hindi captions for Instagram. Find the best motivational Instagram captions in Hindi that can set a positive tone for the day. Motivate your friends and followers over Instagram with inspiring Hindi captions. Sound good?

अपनों से जुड़ना हमेशा बेहद सुखदायी होता है। Instagram एप्प अब दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मिडिया एप्प बन चुका है जहाँ लोग रोजाना अपने विचार Images के रूप में दूसरों के सामने रखते हैं। Instagram के लिए हमने यहाँ कुछ अच्छे प्रेरक सुविचार लिखे हैं जिनको आप अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं। Instagram पर शेयर करने के लिए कुछ बेहरतरीन मोटिवेशनल कोट्स और कैप्शन आप यहां से ले सकते हैं।

Accha Insaan Hindi Best Caption for Instagram

अच्छा इंसान
कभी भी मतलबी नहीं होता,
बस वह दूर हो जाता है उन लोगों से
जिनको उसकी कदर नहीं होती।

Good Morning Instagram Captions in Hindi

अच्छा सोचिए, अच्छा बोलिये और
अच्छा कीजिए क्योंकि सब आपके पास
वापस लौटकर आता है।

Instagram Inspirational Caption for Bad Time

बुरे वक्त की एक
खासियत यह भी है…
आपको वह लोग भी
सलाह देने लगते हैं
जो खुद किसी काबिल
नहीं होते…

Self Respect Instagram Motivation Hindi Caption

कुछ चीजें
अकड़ की वजह से नहीं,
बल्कि आत्मसम्मान के
लिए छोड़नी पड़ती है..

Inspiring Instagram for Life Status in Hindi

VIP लोगों से रिश्ता रखने से
सिर्फ सलाह मिलती है,
छोटे लोगों से रिश्ता रखो,
आधी रात को भी काम आएंगे।

Sunset Positive Instagram Caption in Hindi

डूबता सूरज इस बात का
प्रतीक है कि अंत भी
इतना खूबसूरत हो सकता
है..

Chanakya Instagram Quotes Caption in Hindi

चंद्रगुप्त ने पूछा अगर किस्मत पहले ही
लिखी जा चुकी हो तो
कोशिश करके क्या पिलेगा
चाणक्य ने कहा क्या पता किस्मत में
लिखा हो कि कोशिश करने
से ही मिलेगा

Truth of Life Motivational Hindi Instagram Quotes

बुराई छोटी हो या बड़ी हमेशा
विनाश का कारण बनती है,
क्योकि नाव में छेद छोटा हो या
बड़ा
नाव को डुबो ही देता है.!!

Beautiful 2 Lines Caption for Instagram in Hindi

मन में जो है साफ़-साफ़ कह देना
चाहिए क्योकि सच बोलने से
फैसले होते है और झूठ बोलने से
फासले..!!

Mata Pita Par Quotes for Instagram in Hindi

जिंदगी में दो लोगों का ध्यान
रखना बहुत जरुरी है.
पिता जिसने तुम्हारी जीत
के लिए बहुत कुछ हारा है.
माँ जिसको तुमने
हर दुःख में पुकारा है.
माता-पिता का आदर करें,
उनका ख्याल रखे.

Rishte and Family Par Instagram Caption Hindi

बहुत से रिश्ते इसलिए
ख़त्म हो जाते हैं,
क्यों की एक सही बोल
नहीं पाता,दूसरा सही
समझ नहीं पता.

Acche Bure Vakt Pr Instagram Caption Quotes in Hindi

वक़्त का पासा
कभी भी पलट सकता है
इसलिए वही सितम कर
जो तू भी सह सके

Instagram Motivational Line Captions in Hindi

सहारे इन्सान को खोखला करते हैं
ओर उम्मीदे कमजोर।
अपनी ताकत के बल पर
जीना शुरू कीजिए..
खुद की सहनशक्ति , खुद की
खुबी पर भरोसा करना सीखें।
आपका आपसे अच्छा साथी
दोस्त, गुरु ओर हमदर्द कोई
ओर हो ही नहीं सकता।

Gyan Par Beautiful Instagram Hindi Caption

सही दिशा और सही समय का
ज्ञान ना हो, तो उगता हुआ
सूरज भी डूबता हुआ दिखता
है।

Jindgi Par Behtarin Instagram Caption in Hindi

जिन लोगों ने
मेरी ज़िन्दगी में शामिल
होकर उसे बेहतर बना दिया
उनको दिल से शुक्रिया,
और जिन लोगों ने मेरी
ज़िन्दगी से दूर होकर उसे
और भी बेहतर कर दिया उन्हें तो
मेरे दिल से दुगुना शुक्रिया

Mithi Boli Instagram Positive Thought Caption in Hindi

जिंदगी में सिर्फ़ ” शहद ” ही ऐसा है जिसको
हज़ार साल के बाद भी खाया जा सकता है,
ओर “शहद “जैसी बोली से सालों साल तक
लोगों के दिल में राज किया जा सकता है

Beautifully Written Instagram Caption in Hindi

किसी का बुरा करके खुशमत
होना,क्योंकि ऊपर वाला जब
हिसाब करता हैं, तो वो संभलने
तो क्या,रोने के लायक भी नहीं
छोड़ता है..

Good Instagram Captions in Hindi on Believe in God

अपने से ऊपर वालों को देखो
तो लगता है.
कुछ भी नही है हमारे पास,
अपने से नीचे वालों को देखो
तो लगता है
बहुत कुछ है मेरे पास,
जिन्दगी में जो मिला है उससे
कभी न हो उदास क्योंकि
भगवान ने हमारे लिए
वही चुना है जो
हमारे लिए है खास …

Instagram Anmol Suvichar Caption in Hindi

अनमोल सुविचार
जब व्यक्ति के पास में पैसा होता है….
तो वह भुल जाता है कि वह कौन है….
लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता….
तो दुनिया भुल जाती है कि वह कौन है

Abdul Kalam Caption for Instagram in Hindi

भरी हुई जेब आपको
कई गलत रास्तों पर ले
जा सकती है, लेकिन खाली
जेब आपको ज़िन्दगी के कई
मतलब समझाती हैं।

Positive Attitude Instagram Captions in Hindi

सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने
मारने वालों की कमी नहीं है,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालों की कमी नहीं है,
ऊपर उठने की आदत डालो
क्योंकी टांग खींचने
वालो की कमी नहीं है।

Daily Instagram Caption on Donate to others

दान करने से रुपया जाता है!
“लक्ष्मी” नहीं!…
घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है!
“समय” नहीं!…
झूठ छुपाने से झूठ छुपता है!
“सच” नहीं!…
माना दुनियाँ बुरी है ,सब जगह धोखा है,
लेकिन हम तो अच्छे बने ,हमें किसने
रोका है!
रिश्तें ” मौके ” के नहीं.
भरोसे” के मोहताज होते है।

Nasib Par Instagram Caption in Hindi

नसीब लिखना आपके हाथ में नही है
लेकिन…नसीब बदलना सिर्फ आप के
क्योंकि
ज़िन्दगी आपकी है
और इस पर हक़ भी सिर्फ आपका ही है
हाथ में है

Life Truth Captions for Instagram in Hindi

हम किसी की ज़रूरत हो सकते हैं
आदत हो सकते हैं मगर,
हक़ीकत मे किसी के लिए
ज़रूरी नहीं होते”

Best Good Morning Instagram Caption in Hindi

कुछ लोग अपनी अकड़
की वजह से
ना जाने कितने ही
रिश्ते खो देते हैं

Instagram Captions About Life In Hindi

ख्वाहिशें कम हो तो पत्थरों पर
भी नींद आ जाती है..
वरना मखमल का बिस्तर भी
चुभता है…

Instagram Caption on Moh Maya in Hindi

नारद जी ने कृष्णा से पूछा,
“प्रभु, इस दुनिया में सब के सब
दुखी क्यों हैं?”
कृष्णा जी बोले, “खुशियाँ तो
सबके पास हैं, बस एक की खुशी
से दूसरा परेशान है।

Abdul Kalam Instagram Quotes Status in Hindi

कोई भी उलझन हमे तब तक
परेशान करती है,
जब तक हम उलझन को सुलझाने
का प्रयास नही करते।।

Adorable Hindi Caption for Instagram

ज़िन्दगी में
ऊंचा उठने के लिए किसी
डिग्री की जरूरत नही..
अच्छे शब्द ही इंसान को बादशाह
बना देते है…!

Instagram Life Status in Hindi

पाप एक ऐसा प्रोडक्ट है।
जोखरीदने में सस्ता लगता
है पर उसका दाम
चुकाने में जन्मोजन्म बीत
जाते है…

Jindgi Caption Instagram Status in Hindi

किसी दूसरे को कष्ट
देकर हासिल किए
हुए सुख की उम्र बहुत
छोटी होती है..

Behtarin Instagram Success Caption

अगर कभी हारने की नौबत आए
तो हिम्मत से हारना,
लेकिन कभी हिम्मत मत हारना.

Jindgi Ke Liye Instagram Motivational Caption in Hindi

जब तक एक दूसरे की
मदद करते रहेंगे,
तब तक कोई भी नहीं गिरेगा
चाहे व्यापार हो परिवार हो
या फिर समाज…

Motivational Salah for Instagram Captions

परेशानी में अगर कोई सलाह मांगे तो
सलाह के साथ अपना साथ भी देना..
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है
पर साथ नही..

Inner Beauty Instagram Hindi Caption for Life

चेहरे का रंग देखकर
दोस्त ना बनाना दोस्तों..
“तन” का काला चलेगा लेकिन
“मन” का काला नही

Instagram Kismat Caption in Hindi for Life

रब से कभी भी
खुबसुरती मत
माँगो..माँगो तो किस्मत
मांगना…मैंने खूबसूरत
लोगो को किस्मत वालो
के लिए रोते देखा है….

Insaan Ki Asliyat Good Morning Instagram Caption in Hindi

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ
बोलते हैं, इंसान की असलियत
तो वक्त ही बताता है।

Best Instagram Life Caption in Hindi

ज़िन्दगी जब देती है तो एहसान
नही करती
और जब लेती है तो, लिहाज
नही करती
दुनिया में दो ‘ पौधे ‘ ऐसे हैं, जो कभी
मुरझाते नही और
अगर वो मुरझा गए तो, उसका कोई
इलाज नहीं।
पहला
” निस्वार्थ प्रेम”
और दूसरा
“अटूट विश्वास»

Anubhav Quotes for Instagram in Hindi

अनुभव उम्र से नहीं,
परिस्थितियों का सामना
करने से आता है…

Inspiring Instagram Caption and Hindi Status

उगता सूरज और दौड़ते हुए घोड़े
के चित्र लगाने से प्रगति नहीं होती
प्रगति के लिए
सूर्योदय से पहले उठकर
घोड़े के समान दौड़ना पड़ता है

Instagram Positive Caption for Positive Life in Hindi

दुनिया मे किसी पर
हद
से ज्यादा निर्भर ना रहें
क्योंकि
जब आप किसी की
छाया
में होते हैं
तो आपको अपनी
परछाई
नजर नहीं आती।

Daily Life Motivation Hindi Instagram Caption

माफ़ी से कुछ नहीं होता
कुछ बातें दिल को
लग जाती है जो
कभी भुलाई नहीं जाती.

Mata Pita Instagram Quotes in Hindi

माता-पिता को बुढ़ापा
उतना कमज़ोर नहीं
करता.. जितना औलाद
का रवैया कमज़ोर कर देता है

5 Bitter Truth of Life in Hindi for Instagram Caption

पाँच कटु सत्य…!!
1. बदल जाते हैं, वो लोग वक़्त की तरह
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दे दिया जाए।
2. जिस शख्स को अपना ख़ास समझो
अक्सर वही शख्स दुःख-दर्द देता हैं ।
3.जल्द मिलने वाली चीज़े ज्यादा दिन तक
नहीं चलती और जो चीज़ ज्यादा दिन तक
चलती हैं, वो जल्दी नहीं मिलती।
4. दूरियां सिखाती हैं कि नजदीकियाँ क्या होती हैं।
5. पैसे की खनक सत्य को चुप करा देती हैं।

Motivational Instagram Caption for Life in Hindi

जिम्मेदार लड़के अपने
पिता की दौलत पर
ऐश नही करते बल्कि वे
जिम्मेदारी लेकर इतनी
मेहनत करते हैं कि बुढ़ापे
में उनके पिता को मेहनत
ना करनी पड़े…

Bitter Truth of Life in Hindi for Instagram Story

पता नहीं हक़ीक़त है
या इतेफाक-
अच्छे लोगों के
हिस्से में अक्सर
घटिया लोग ही आते है…

Life Success Hindi Instagram Quotes

कुछ पाना है तो स्वयं पर भरोसा
कीजिए, सहारे कितने भी
सच्चे और अच्छे हो साथ छोड़
ही जाते है एक दिन…

Hindi Satya Vachan for Instagram

सत्य वचन
दुनिया का नियम है साहब
जब तक पैसा है तब तक
“HOW ARE YOU”
और पैसा ख़त्म तो
“WHO ARE YOU”

Instagram Captions on Kismat and Life in Hindi

किस्मत सिर्फ मेहनत
से बदलती हैं, बैठ कर सोचते
रहने से नहीं।

Life Motivational Captions for Instagram in Hindi

ख़ामोशी का मतलब
लिहाज भी होता है
पर कुछ लोग इसे
कमज़ोरी समझ लेते है

Instagram Sad Love Shayari in Hindi

नफ़रत नहीं है तुझसे लेकिन
अब मोहब्बत भी नहीं है
बिछड़ने का दुःख तो
बहुत है पर अब मिलने
की चाहत नहीं है

Daily Hindi Caption for instagram

जिन्हें नींद नहीं आती
उन्हीं को मालूम है,
सुबह आने में
कितने जमाने लगते है..

The post 50 Best Instagram Captions in Hindi 2021 with Images Quotes and Status appeared first on Hindi Soch.

https://bit.ly/3dm5yBg https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch 50 Best Instagram Captions in Hindi 2021 with Images Quotes and Status

मैं बेटी हूँ बोझ नहीं Story on Women Empowerment in Hindi

https://bit.ly/3det2bO

Inspirational Story on Women Empowerment in Hindi

ये कहानी एक लक्ष्मी नाम की लड़की की है
 
यह सब मैं इसलिए कह रही हूँ क्योंकि ऐसा मैं फील करती हूँ। एक लड़की थी जब उसका जन्म होने वाला था तब उसके दादा दादी और घर के रिश्तेदार जश्न की तैयारी कर रहे थे क्योंकि उन्हें लगता था कि लड़का होगा पर ऐसा नहीं था, लड़की हुई। जब लोगों ने उसे देखा और जिस नाम से उसे पुकारा वो था – “कुलक्ष्मी”

अपशगुनी नाम सुनने में अजीब लग रहा है ना लेकिन वो लड़की मुस्कुरा रही थी अपना नया नाम सुनकर, सोच रही थी कि किसी जन्नत में आ गयी हूँ मैं। लेकिन लोग मुझे छू भी नहीं रहे हैं ऐसा लगता है मानो मुझे कोई बीमारी है। जो जश्न मनाने आये थे वो भी चले गए। मुझे लोग मारना चाह रहे थे सोच रहे थे, लड़की हूँ और बदनामी के सिवा दे भी क्या सकती हूँ।

केवल एक इंसान जो मेरा पूरा साथ दे रहा था, वो थी मेरी माँ। जिसने मुझे दुनिया की नजरों से बहुत दूर भेज दिया, दुनिया की नज़रों में तो मैं मर चुकी थी लेकिन मैं तो अनाथालय में थी। मेरा भरा पूरा परिवार था लेकिन फिर भी मैं अनाथालय में थी कितना अजीब है ना।

ऐसा कोई दिन नहीं जाता था जब मेरी माँ मुझसे मिलने ना आती हो और मुझे दूध ना पिलाती हो। मेरी पूरी देख रेख करती थी मेरी माँ और परिवार वालों से झूठ बोलती थी कि मैं अपने सहेली से मिलने जा रही हूँ। हर रोज माँ नए बहाने बनाती थी।

एक दिन मुझे तेज बुखार हो गया और उस दिन माँ पूरे दिन मेरे साथ रही और मुझे सुलाकर ही वापस घर गयी। पापा ने पूछा कि इतनी देर कैसे हो गयी तो वो बोलीं कि मेरी सहेली की तबियत खराब थी और मैं उसकी मदद करा रही थी। पापा ने गुस्से में उस दिन मम्मी की पिटाई भी की। माँ दर्द सह रही थी लेकिन फिर भी मुझे छिपा रही थी उसे लगता था कि मैं तो बच्ची हूँ, मैं क्या समझूँगी लेकिन ऐसा नहीं था मैं सब समझती थी।

मैंने भी सोच लिया कि सब जानकार रहूंगी। मैं मैडम के पास गयी और बहुत रिक्वेस्ट करने पर उन्होंने मुझे सब कुछ बता दिया। यह सब सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया, मैंने तभी सोच लिया कि कुछ अलग करके दिखाना है।

कुछ बड़ी हुई तो मैंने बॉक्सिंग क्लब ज्वाइन कर लिया। जब 18 साल की हुई तो मुझे स्टेट चैम्पियन का ख़िताब मिला। दो महीने बाद मेरा एक पाकिस्तान की लड़की ने नेशनल मैच था। जब मिडिया मेरा इंटरव्यू लेने आयी तो मेरी माँ का फोन आया और वो बेचारी बोलीं कि बेटी, अपने कृप्या परिवार की बुराई मत करना। मुझे तो हंसी आ रही थी कि मेरी माँ आज भी अपने परिवार को बचा रही थी। मैंने इंटरव्यू दिया और पूरी जनता ने टीवी पर वो इंटरव्यू सुना। शाम को माँ ने बताया कि टीवी देखते हुए पापा बोल रहे थे कि वाह क्या लड़की है, कितना नाम रौशन कर रही है अपने माता पिता और परिवार का।

वो लोग तो मुझे छोड़कर चले गए थे यह कहकर कि मैं कुलक्ष्मी हूँ। आज वो लोग मेरे से मिलना चाहते थे और मेरे साथ फोटो खींचना चाहते थे लेकिन आज भी वो मेरी पहचान से अनजान थे कि मैं कौन हूँ।

ठीक दो महीने बाद, नेशनल चैम्पियनशिप का मैच हुआ और वो सभी मुझे देखने आये थे। बहुत सारे लोग मैच देखने आये थे और सभी बोल रहे थे – “you can do it” लेकिन मेरी नजरें उस भीड़ में अपने परिवार को तलाश रही थीं। दूर भीड़ में मुझे मेरा परिवार नजर आया उनको देखते ही मेरे अंदर गुस्सा भर गया और सारा गुस्सा मैंने अपने प्रतिद्वंदी पर निकाल दिया और वो नेशनल ख़िताब अपने नाम कर लिया।

फिर क्या, सभी मुझमें interested हो गए, लोग मुझसे मेरे परिवार के बारे में पूछने लगे। बहुत मजबूर होकर मैंने बताया कि मैं वो लड़की हूँ जिसे 20 साल पहले मार दिया गया था जिसे सबसे पहला नाम “कुलक्ष्मी” दिया गया था। मेरे पूरे परिवार की आँखें नम हो चुकी थीं।

तभी दूर भीड़ में से भागकर कोई मेरे पास आया और मुझे बेटी कहकर पुकारा, ये सब मानो मेरे लिए कोई सपने जैसा था, जो बचपन का प्यार मैंने खो दिया था, वो अचानक ही मुझे मिल गया और उसने मुझे गले लगाकर सभी से कहा – “यह मेरी बेटी है” जिसने मुझे पिता बनने का हक़ दिलाया। सभी लोग मेरे से माफ़ी मांग रहे थे।

daughter quotes in hindi

जब मैंने जन्म लिया तब मैं केवल एक लड़की थी
लेकिन आज मैं एक बेटी हूँ,
अब मैं अपने आँगन की तुलसी बन चुकी हूँ,
अपने घर की मुस्कान बन चुकी हूँ
मैं बेटी बन चुकी हूँ……

यह कहानी थी मुझ कुलक्ष्मी की जिसने मुझे अपने घर की लक्ष्मी बनाया….. और मेरी माँ इस कहानी की सबसे महत्वपूर्ण पात्र थी।

होती नहीं बेटियां हर किसी की चाह में
जहाँ ना सोचा हो पहुँच जाती हैं उस राह में
जिसने उन्हें पैदा होते ही मार दिया हो
समझो उसने अपनी बदल रही किस्मत को ठुकरा दिया………

This Very Motivational Women Empowerment Story in Submitted by – Rachna Kumari

दोस्तों बिल्कुल सही बात कही है रचना जी ने कि बेटी हूँ बोझ नहीं, आज के समाज में सभी लोगों को इस हकीकत को अपनाना होगा तभी महिला सशक्तिकरण का सपना पूरा होगा। आपको ये कहानी कैसी लगी और आप इसके बारे में क्या कहना चाहते हैं, ये सब बताने के लिए आप नीचे लगे कमेंट बॉक्स में जाइये और अपना कमेंट लिखकर हमें भेज दीजिये

धन्यवाद!!!

The post मैं बेटी हूँ बोझ नहीं Story on Women Empowerment in Hindi appeared first on Hindi Soch.

https://bit.ly/3A3n6w3 https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch मैं बेटी हूँ बोझ नहीं Story on Women Empowerment in Hindi

Gayatri Mantra in Hindi with Meaning गायत्री मंत्र अर्थ

https://bit.ly/3gRxyxQ

Gayatri Mantra in Hindi with Meaning | गायत्री मंत्र अर्थ सहित

गायत्री मन्त्र, इस समस्त ब्रह्माण्ड और समस्त व्याप्त जीवित जगत के कल्याण का सबसे बड़ा स्रोत है ये “मन्त्र”, ये एक ऐसा मन्त्र है जिसकी उपासना स्वयं देवता भी करते हैं जिसके गुणों का वर्णन करना वेदों और शास्त्रों में भी संभव नहीं है।

इस मन्त्र के जाप से सभी प्रकार के मानसिक अथवा शारीरिक विकार दूर हो जाते हैं। गायत्री मन्त्र के जाप से ह्रदय में शुद्धता आती है और विचार सकारत्मक हो जाते हैं। शरीर में एक अदभुत शक्ति का संचार होता है।

gayatri-mantra-jaap

गायत्री मन्त्र –

ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम् ।
भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ||

ॐ = सबकी रक्षा करने वाला हर कण कण में मौजूद
भू = सम्पूर्ण जगत के जीवन का आधार और प्राणों से भी प्रिय
भुवः = सभी दुःखों से रहित, जिसके संग से सभी दुखों का नाश हो जाता है
स्वः = वो स्वयं:, जो सम्पूर्ण जगत का धारण करते हैं
तत् = उसी परमात्मा के रूप को हम सभी
सवितु = जो सम्पूर्ण जगत का उत्पादक है
र्वरेण्यं = जो स्वीकार करने योग्य अति श्रेष्ठ है
भर्गो = शुद्ध स्वरूप और पवित्र करने वाला चेतन स्वरूप है
देवस्य = भगवान स्वरूप जिसकी प्राप्ति सभी करना चाहते हैं
धीमहि = धारण करें
धियो = बुद्धि को
यो = जो देव परमात्मा
नः = हमारी
प्रचोदयात् = प्रेरित करें, अर्थात बुरे कर्मों से मुक्त होकर अच्छे कर्मों में लिप्त हों

गायत्री मन्त्र का अर्थ –

उस प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा को हम अन्तःकरण में धारण करें। वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करे।

अर्थात

सृष्टिकर्ता प्रकाशमान परामात्मा के तेज का हम ध्यान करते हैं, वह परमात्मा का तेज हमारी बुद्धि को सन्मार्ग की ओर चलने के लिए प्रेरित करें।

गायत्री मन्त्र के जाप से जो वायु में कम्पन (vibration) होता है उससे मन में सात्विकता आती है। बुद्धि को ऊर्जा मिलती है। गायत्री मन्त्र के जाप करने के तीन समय बताये गए हैं –

1. सबसे पहला समय है सूर्योदय के पहले, सूर्योदय के पहले मन्त्र का जाप शुरू करें और सूर्योदय होने तक मन्त्र का जाप करें
2 . दूसरा अनुकूल समय है दोपहर को
3. तीसरा सबसे अच्छा समय है सांय को, सूर्यास्त से पहले गायत्री मन्त्र का उच्चारण आरम्भ करें और सूर्यास्त होने तक करें

विद्यार्थियों के लिए इस मन्त्र का उच्चारण अति आवश्यक है। जिन छात्रों का पढाई में मन नहीं लगता या कुछ याद नहीं रहता, ऐसे छात्र अगर निरंतर गायत्री मन्त्र का उच्चारण करें तो बुद्धि की याद करने की क्षमता बढ़ती है और ज्ञान व्रद्धि होती है।

गायत्री मन्त्र के फायदे –

गायत्री मन्त्र के जाप से मनुष्य के मन को शांति मिलती है तथा गायत्री माँ को मन से याद करने पर सभी कष्टों का नाश भी होता है|

1. जिस दंपत्ति को संतान प्राप्ति का कष्ट है| वह दंपत्ति सुबह श्वेत वस्त्र पहनकर गायत्री मन्त्र का जाप करें| मन में माँ गायत्री के रूप की कल्पना करके मन्त्रों का उच्चारण करने से संतान प्राप्ति अवश्य होती है|

2. किसी शत्रु से खतरा है तो मंगलवार को लाल वस्त्र धारण करके माँ दुर्गा का ध्यान करें और गायत्री मन्त्र का जाप करें इससे सभी कष्ट टल जाते हैं|

3. जिन व्यक्तियों के विवाह में देरी हो रही है ऐसे व्यक्ति सोमवार को पीले वस्त्र धारण करके महा गायत्री मन्त्र का जाप करें| इससे विवाह में होने वाली रुकावटें दूर होती हैं|

4. व्यापार और नौकरी में लाभ चाहते हैं तो शुक्रवार को पीले वस्त्र पहनकर मन में माँ गायत्री के आराध्य रूप का ध्यान करें और गायत्री मन्त्र का जाप करें|

इसी प्रकार ये गायत्री मन्त्र अनेकों विकारों को दूर करने वाला है और मन में शांति का वास करने वाला है। अतः सभी लोग दिन में एक बार गायत्री मन्त्र का स्मरण अवश्य करें तभी आज के हमारे इस लेख का उद्देश्य संपन्न हो सकेगा।

धन्यवाद!!!

The post Gayatri Mantra in Hindi with Meaning गायत्री मंत्र अर्थ appeared first on Hindi Soch.

https://bit.ly/3qgyG26 https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch Gayatri Mantra in Hindi with Meaning गायत्री मंत्र अर्थ

Kadwi Baatein (कड़वी मगर सच्ची बातें) – Best 50+ Kadvi Baate in Hindi with Images

https://bit.ly/3gSiFeP

सत्य हमेशा कड़वा प्रतीत होता है। कई बार हम जीवन में ऐसे मोड़ पर होते हैं जहां से हमें आगे जाने का कोई रास्ता नजर नहीं आता है। हम उस समय कोसते हैं या तो दूसरों को कोसते हैं या फिर अपने पुराने समय पर पश्चाताप कर रहे होते हैं। हमें लगता है कि कठिन समय में कोई अपना आकर हमें सहारा देगा लेकिन सत्य कुछ और ही होता है।

सत्य को जीवन में अपनाना बहुत कठिन होता है क्यूंकि सत्य हमारे कई भ्रमों को तोड़ देता है। यही सत्य हमें विश्वास दिलाता है कि वाकई इस जीवन की लड़ाई को अकेले ही लड़ना पड़ता है, बातें बनाने वाले बहुत मिलते हैं लेकिन जीवन में काम आने वाले व्यक्ति बहुत कम होते हैं।

आज इस लेख में हम ऐसी ही जिंदगी की कुछ कड़वी बातें आपके साथ साझा करेंगे। ये Kadwi Baatein आपको अपने खुद के जीवन से जुड़ी प्रतीत होंगी। जिंदगी कुछ बेहतरीन सच्ची और कड़वी बातों (Kadvi Baate) को डाउनलोड करके आप अपने सोशल मिडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

life kie kamyabi ke liye kadwai baaten motivation

अगर कामयाब बनना है तो मंजिल
पर नजर रखो, कौवों के
टोकने से चील रुका नहीं करते…

insaan ki kadwi batein for motivation

औकात से बड़े दिखावे
इंसान को…
कर्ज में डूबा देते हैं

kadwi baatein for good life

याद रखना अपमान का बदला लड़ाई करके
नहीं बल्कि सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा
सफल होकर लिया जाता है।

katu satya of human life

कुटु सत्य
जिस्म ख्वाहिशो में अटका रहा,
ज़िन्दगी हमे जीकर चलती बनी.

samaj ki kadwai sacchi baten

समाज के डर से फैसले
मत बदलना क्योंकि
समाज सिर्फ नसीहत देता
है खाने को रोटी नहीं…

safalta ki manjil k liye kadwai baatein

अपनी मंज़िल का रास्ता
दूसरों से पूछोगे
तो भटक जाओगे
क्योंकि आपके मंज़िल की
अहमियत
जितनी आप जानते हो
उतनी और कोई नहीं
जानता

logo ke jivan ki kadwi sacchai wali baatein

“तुम नीचे गिर के देखो,
कोई नहीं आएगा उठाने..
तुम ज़रा उड़कर तो देखो
सब आयेंगे गिराने..!”

abdul kalam ji ke acchi baatein

कोई भी उलझन हमे तब तक
परेशान करती है,
जब तक हम उलझन को सुलझाने
का प्रयास नही करते।।

acche insaan ki kadwi baaten

खूबसूरत चेहरा भी
बूढ़ा हो जाता है
ताकतवर जिस्म भी एक दिन ढल जाता है
ओहदा और पद भी एक दिन खत्म होता है
लेकिन एक अच्छा इंसान
हमेशा
अच्छा इंसान ही रहता है.!!

acche vichar with kadwai sacchai bhari baat

लम्बा धागा और लम्बी
जुबान
केवल समस्याएँ ही पैदा
करती हैं
इसलिए धागे को लपेटकर
और
जुबान को समेटकर ही
रखना चाहिए।

bharatiya sanskaro se judi kadwi baatein

‘अकाल” अगर “अनाज” का हो,तो
“मानव” मरता है. किन्तु
“अकाल” अगर “संस्कारों” का हो…
तो “मानवता” मरती है!!

chanakya kadwi baten for life

मुश्किल काम ताकत से नहीं ज्ञान
और अक्ल से पूर्ण होते हैं

chanakya ki kadvi baatein motivation

जो बुरा लगे उसे
त्याग दो फिर चाहे वो विचार हो,
कर्म हो या मनुष्य।

duniya ki kadwi baatein for motivation in life

हर इंसान में कोई ना कोई
प्रतिभाजरुर होती है,
लेकिन
लोग अक्सर इसे दुसरे जैसा
बनने में नष्ट कर देते है।

duniya ki kadwi baatein insaan ko safal banane ke liye

दुनिया में किसी पर
हद
से ज्यादा निर्भर ना रहें
क्योंकि
जब आप किसी की
छाया
में होते हैं
तो आपको अपनी
परछाई
नजर नहीं आती।

gyaan par kadwai baatein

क्षमता और ज्ञान को हमेशा अपना गुरु
बनाओ, अपना गुरूर नहीं।

hamare samaj ki kadvi sacchai baatein

हम ऐसे समाज में रहते हैं,
जहां सुंदरता को रंग से,
शिक्षा को मार्क्स से, और
सम्मान को पैसे से देखा जाता
है..

insaan ki life ki kadwai baaten

खामोशी किसी इंसान की
कमज़ोरी नहीं, उसका
बड़प्पन होता है
वरना जिसको सहना
आता है, इसको
कहना भी आता है…

insaan ki niyat pr kadwai baat

जिसकी जैसी नीयत वो वैसी
कहानी रखता है,कोई परिंदों के
लिए बंदूक तो कोई परिंदों के
लिए पानी रखता है…

jindagi ke liye kadvi motivational baatein

“जिंदगी”
जो शेष है
वो ही “विशेष” है..!
सुप्रभात!
आपका दिन शुभ हो!

jindgi ke liye sacchi kadvi baatein

हम अच्छे थे, अच्छे है
और अच्छे ही रहेंगे
फिक्र वो करे
जो दिखते कुछ
और है होते कुछ और है
बोलते कुछ और है
करते कुछ और है
चेहरे पर दाग हो तो चलेगा
मगर दिल के दागी लोगो से
हमारी नही बनती।

jindgi ki kadvi lekin sacchi bate

जिन्होंने आपका संघर्ष
देखा है वही आपके
संघर्ष की कीमत
जानते है,
नहीं तो औरों के लिए
आप सिर्फ किस्मत
वाले है।

jindgi se judi kadwi baatein

मौन से जो कहा
जा सकता है वो शब्द
से नहीं और दिल से जो
दिया जा सकता है
वो हाथ से नहीं

kadvi baatein for life positivity

ज़िन्दगी हमें सिखाती है कि
अगर शांति चाहिए तो दूसरों
की शिकायत करने से बेहतर है
खुद को बदल लो, क्यूंकि पूरी
दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद
के पैरों में चप्पल पहन लेना
अधिक सरल है..

kadwi baat for motivation in life

दुनिया की हर चीज
ठोकर खाने से टूट जाती है
एक कामयाबी ही है
जो ठोकर खाकर ही मिलती है

kadwi baatein for success in jivan

कपड़े पर सुई चलती है तो
बेहतरीन पोशाक बनाती है।
हर चुभने वाली चीज का
मकसद बुरा नहीं होता।

kadwi motivation baatein for nasib

अगर
नीयत
नसीब
अच्छी है तो,
कभी बुरा हो ही
नहीं सकता !

life ki kadwi baatein success pane ke liye

कल के लिए
सबसे अच्छी
तैयारी यह है कि,
आज अच्छा
करो।

life ki kadwi sacchi wali baatein

सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं
लोग चंद मिलते हैं
जब मुसीबत आती है
तो भगवान के सिवाय सारे
दरवाजे बंद मिलते हैं

life motivation kadwe vichar baatein

पहाड़ चढ़ने वाला व्यक्ति
झुककर चलता है..
और उतरने वाला अकड़ कर चलता है.
कोई अगर झुककर चल रहा है,
मतलब ऊँचाई पर जा रहा है..
और कोई अकड़ कर चल रहा है मतलब
नीचे जा रहा है..
अभिमान की ताकत
फरिश्तों को भी शैतान बना देती है और
नम्रता साधारण व्यक्ति को भी
फरिश्ता बना देती है..

mata pita motivation quotes in hindi

जो पिता के चरण स्पर्श करे
वो कभी
संपत्तिहीन नही होता
जो माता के चरण स्पर्श करे
वो कभी
ममताहीन नहीं होता.
जो बड़े भाई के चरण स्पर्श करे
वो कभी
शक्तिहीन नही होता.
जो बहन के चरण स्पर्श करे
वो कभी
चरित्रहीन नही होता.
जो गुरु के चरण स्पर्श करे
वो कभी
बुद्धिहीन नहीं होता.

motivational kadwai batein for life

शरीर में कोई सुंदरता नहीं होती
सुंदर होते हैं व्यक्ति के कर्म उसके
विचार, उसकी वाणी उसका
व्यवहार, उसके संस्कार और
उसका चरित्र जिसके जीवन में यह
सब है वही इंसान दुनिया का सबसे
सुंदर शख्स है..

pati patni ke liye motivational baatein

अगर पति पत्नी में आपसी
तालमेल सही हो, तो गरीबी
में भी परिवार मे,जीवन में
खुशहाली,शान्ति बनी रहती है,
और घर स्वर्ग बन जाता है,
और यदि सभी सुख
सुविधाओं के होते हुए भी
दोनों के बिचार ना मिलें, बात
बात पर आपस में झगडते
लडते हैं, तो घर नर्क बन
जाता है,

pith piche burai kane wale motivational kadwi baatein

जो लोग भी मेरी पीठ पिछे
मेरी बुराई करते है
मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूँ
क्युकी ये वो लोग है
जो निशुल्क मेरा
प्रचार कर रहे होते है

samaj ki sabse kadwi baaten for life

परवाह ना करो चाहे सारा
जमाना खिलाफ हो चलो उस रास्ते
पर जो सच्चा और साफ हो।

sangharsh karne walo ke liye kadwai baatein

आज आप जो संघर्ष कर रहे हैं
वह उस ताकत को विकसित कर रहा है
जिसकी आपको कलजरूरत है

successfull insaan ke liye kadwai baatein

कठिन समय में
समझदार व्यक्ति
रास्ता खोजता है
और
कमजोर व्यक्ति बहाना

sundar shabd and acche vichar

सुंदर शब्द
दुनिया में दान जैसी कोई
संपत्ति नहीं
लालच जैसा कोई और
रोग नहीं
अच्छे स्वाभाव जैसा कोई
आभूषण नहीं
और संतोष जैसा और
कोई सुख नहीं …

suprabhat kadwi baatein for life motivation

पहचान से मिला काम
थोड़े समय तक ही टिकता है,
लेकिन काम से मिली
पहचान उम्र भर रहती हैं।
सुप्रभात

abdul kalam aajad ki successful baatein

हमारा आत्मविश्वास जैसा होगा
हमारी क्षमता भी वैसी ही होती है।

swami vivekananda kadvi sacchi baatein for youth

पानी की तरह बनो जो
अपना रास्ता स्वयं बनाता है,
पत्थर की तरह नहीं जो
दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है

ये प्रेरक विचार भी जरूर पढ़ें –
चाणक्य के महान विचार
स्वामी विवेकानंद के 30 विचार
150 Life Motivational Quotes in Hindi
अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए

The post Kadwi Baatein (कड़वी मगर सच्ची बातें) – Best 50+ Kadvi Baate in Hindi with Images appeared first on Hindi Soch.

https://bit.ly/3iPb17l https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch Kadwi Baatein (कड़वी मगर सच्ची बातें) – Best 50+ Kadvi Baate in Hindi with Images

Featured Post

5 Famous – देशभक्ति गीत – Desh Bhakti Geet in Hindi

https://bit.ly/2ncchn6 स्कूल में गाने के लिए देश भक्ति गीत – भारतीय देश भक्ति गीत (सॉन्ग) ये देश भक्ति गीत उन शहीदों को समर्पित हैं जिन्हो...