Kadwi Baatein (कड़वी मगर सच्ची बातें) – Best 50+ Kadvi Baate in Hindi with Images

https://bit.ly/3gSiFeP

सत्य हमेशा कड़वा प्रतीत होता है। कई बार हम जीवन में ऐसे मोड़ पर होते हैं जहां से हमें आगे जाने का कोई रास्ता नजर नहीं आता है। हम उस समय कोसते हैं या तो दूसरों को कोसते हैं या फिर अपने पुराने समय पर पश्चाताप कर रहे होते हैं। हमें लगता है कि कठिन समय में कोई अपना आकर हमें सहारा देगा लेकिन सत्य कुछ और ही होता है।

सत्य को जीवन में अपनाना बहुत कठिन होता है क्यूंकि सत्य हमारे कई भ्रमों को तोड़ देता है। यही सत्य हमें विश्वास दिलाता है कि वाकई इस जीवन की लड़ाई को अकेले ही लड़ना पड़ता है, बातें बनाने वाले बहुत मिलते हैं लेकिन जीवन में काम आने वाले व्यक्ति बहुत कम होते हैं।

आज इस लेख में हम ऐसी ही जिंदगी की कुछ कड़वी बातें आपके साथ साझा करेंगे। ये Kadwi Baatein आपको अपने खुद के जीवन से जुड़ी प्रतीत होंगी। जिंदगी कुछ बेहतरीन सच्ची और कड़वी बातों (Kadvi Baate) को डाउनलोड करके आप अपने सोशल मिडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

life kie kamyabi ke liye kadwai baaten motivation

अगर कामयाब बनना है तो मंजिल
पर नजर रखो, कौवों के
टोकने से चील रुका नहीं करते…

insaan ki kadwi batein for motivation

औकात से बड़े दिखावे
इंसान को…
कर्ज में डूबा देते हैं

kadwi baatein for good life

याद रखना अपमान का बदला लड़ाई करके
नहीं बल्कि सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा
सफल होकर लिया जाता है।

katu satya of human life

कुटु सत्य
जिस्म ख्वाहिशो में अटका रहा,
ज़िन्दगी हमे जीकर चलती बनी.

samaj ki kadwai sacchi baten

समाज के डर से फैसले
मत बदलना क्योंकि
समाज सिर्फ नसीहत देता
है खाने को रोटी नहीं…

safalta ki manjil k liye kadwai baatein

अपनी मंज़िल का रास्ता
दूसरों से पूछोगे
तो भटक जाओगे
क्योंकि आपके मंज़िल की
अहमियत
जितनी आप जानते हो
उतनी और कोई नहीं
जानता

logo ke jivan ki kadwi sacchai wali baatein

“तुम नीचे गिर के देखो,
कोई नहीं आएगा उठाने..
तुम ज़रा उड़कर तो देखो
सब आयेंगे गिराने..!”

abdul kalam ji ke acchi baatein

कोई भी उलझन हमे तब तक
परेशान करती है,
जब तक हम उलझन को सुलझाने
का प्रयास नही करते।।

acche insaan ki kadwi baaten

खूबसूरत चेहरा भी
बूढ़ा हो जाता है
ताकतवर जिस्म भी एक दिन ढल जाता है
ओहदा और पद भी एक दिन खत्म होता है
लेकिन एक अच्छा इंसान
हमेशा
अच्छा इंसान ही रहता है.!!

acche vichar with kadwai sacchai bhari baat

लम्बा धागा और लम्बी
जुबान
केवल समस्याएँ ही पैदा
करती हैं
इसलिए धागे को लपेटकर
और
जुबान को समेटकर ही
रखना चाहिए।

bharatiya sanskaro se judi kadwi baatein

‘अकाल” अगर “अनाज” का हो,तो
“मानव” मरता है. किन्तु
“अकाल” अगर “संस्कारों” का हो…
तो “मानवता” मरती है!!

chanakya kadwi baten for life

मुश्किल काम ताकत से नहीं ज्ञान
और अक्ल से पूर्ण होते हैं

chanakya ki kadvi baatein motivation

जो बुरा लगे उसे
त्याग दो फिर चाहे वो विचार हो,
कर्म हो या मनुष्य।

duniya ki kadwi baatein for motivation in life

हर इंसान में कोई ना कोई
प्रतिभाजरुर होती है,
लेकिन
लोग अक्सर इसे दुसरे जैसा
बनने में नष्ट कर देते है।

duniya ki kadwi baatein insaan ko safal banane ke liye

दुनिया में किसी पर
हद
से ज्यादा निर्भर ना रहें
क्योंकि
जब आप किसी की
छाया
में होते हैं
तो आपको अपनी
परछाई
नजर नहीं आती।

gyaan par kadwai baatein

क्षमता और ज्ञान को हमेशा अपना गुरु
बनाओ, अपना गुरूर नहीं।

hamare samaj ki kadvi sacchai baatein

हम ऐसे समाज में रहते हैं,
जहां सुंदरता को रंग से,
शिक्षा को मार्क्स से, और
सम्मान को पैसे से देखा जाता
है..

insaan ki life ki kadwai baaten

खामोशी किसी इंसान की
कमज़ोरी नहीं, उसका
बड़प्पन होता है
वरना जिसको सहना
आता है, इसको
कहना भी आता है…

insaan ki niyat pr kadwai baat

जिसकी जैसी नीयत वो वैसी
कहानी रखता है,कोई परिंदों के
लिए बंदूक तो कोई परिंदों के
लिए पानी रखता है…

jindagi ke liye kadvi motivational baatein

“जिंदगी”
जो शेष है
वो ही “विशेष” है..!
सुप्रभात!
आपका दिन शुभ हो!

jindgi ke liye sacchi kadvi baatein

हम अच्छे थे, अच्छे है
और अच्छे ही रहेंगे
फिक्र वो करे
जो दिखते कुछ
और है होते कुछ और है
बोलते कुछ और है
करते कुछ और है
चेहरे पर दाग हो तो चलेगा
मगर दिल के दागी लोगो से
हमारी नही बनती।

jindgi ki kadvi lekin sacchi bate

जिन्होंने आपका संघर्ष
देखा है वही आपके
संघर्ष की कीमत
जानते है,
नहीं तो औरों के लिए
आप सिर्फ किस्मत
वाले है।

jindgi se judi kadwi baatein

मौन से जो कहा
जा सकता है वो शब्द
से नहीं और दिल से जो
दिया जा सकता है
वो हाथ से नहीं

kadvi baatein for life positivity

ज़िन्दगी हमें सिखाती है कि
अगर शांति चाहिए तो दूसरों
की शिकायत करने से बेहतर है
खुद को बदल लो, क्यूंकि पूरी
दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद
के पैरों में चप्पल पहन लेना
अधिक सरल है..

kadwi baat for motivation in life

दुनिया की हर चीज
ठोकर खाने से टूट जाती है
एक कामयाबी ही है
जो ठोकर खाकर ही मिलती है

kadwi baatein for success in jivan

कपड़े पर सुई चलती है तो
बेहतरीन पोशाक बनाती है।
हर चुभने वाली चीज का
मकसद बुरा नहीं होता।

kadwi motivation baatein for nasib

अगर
नीयत
नसीब
अच्छी है तो,
कभी बुरा हो ही
नहीं सकता !

life ki kadwi baatein success pane ke liye

कल के लिए
सबसे अच्छी
तैयारी यह है कि,
आज अच्छा
करो।

life ki kadwi sacchi wali baatein

सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं
लोग चंद मिलते हैं
जब मुसीबत आती है
तो भगवान के सिवाय सारे
दरवाजे बंद मिलते हैं

life motivation kadwe vichar baatein

पहाड़ चढ़ने वाला व्यक्ति
झुककर चलता है..
और उतरने वाला अकड़ कर चलता है.
कोई अगर झुककर चल रहा है,
मतलब ऊँचाई पर जा रहा है..
और कोई अकड़ कर चल रहा है मतलब
नीचे जा रहा है..
अभिमान की ताकत
फरिश्तों को भी शैतान बना देती है और
नम्रता साधारण व्यक्ति को भी
फरिश्ता बना देती है..

mata pita motivation quotes in hindi

जो पिता के चरण स्पर्श करे
वो कभी
संपत्तिहीन नही होता
जो माता के चरण स्पर्श करे
वो कभी
ममताहीन नहीं होता.
जो बड़े भाई के चरण स्पर्श करे
वो कभी
शक्तिहीन नही होता.
जो बहन के चरण स्पर्श करे
वो कभी
चरित्रहीन नही होता.
जो गुरु के चरण स्पर्श करे
वो कभी
बुद्धिहीन नहीं होता.

motivational kadwai batein for life

शरीर में कोई सुंदरता नहीं होती
सुंदर होते हैं व्यक्ति के कर्म उसके
विचार, उसकी वाणी उसका
व्यवहार, उसके संस्कार और
उसका चरित्र जिसके जीवन में यह
सब है वही इंसान दुनिया का सबसे
सुंदर शख्स है..

pati patni ke liye motivational baatein

अगर पति पत्नी में आपसी
तालमेल सही हो, तो गरीबी
में भी परिवार मे,जीवन में
खुशहाली,शान्ति बनी रहती है,
और घर स्वर्ग बन जाता है,
और यदि सभी सुख
सुविधाओं के होते हुए भी
दोनों के बिचार ना मिलें, बात
बात पर आपस में झगडते
लडते हैं, तो घर नर्क बन
जाता है,

pith piche burai kane wale motivational kadwi baatein

जो लोग भी मेरी पीठ पिछे
मेरी बुराई करते है
मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूँ
क्युकी ये वो लोग है
जो निशुल्क मेरा
प्रचार कर रहे होते है

samaj ki sabse kadwi baaten for life

परवाह ना करो चाहे सारा
जमाना खिलाफ हो चलो उस रास्ते
पर जो सच्चा और साफ हो।

sangharsh karne walo ke liye kadwai baatein

आज आप जो संघर्ष कर रहे हैं
वह उस ताकत को विकसित कर रहा है
जिसकी आपको कलजरूरत है

successfull insaan ke liye kadwai baatein

कठिन समय में
समझदार व्यक्ति
रास्ता खोजता है
और
कमजोर व्यक्ति बहाना

sundar shabd and acche vichar

सुंदर शब्द
दुनिया में दान जैसी कोई
संपत्ति नहीं
लालच जैसा कोई और
रोग नहीं
अच्छे स्वाभाव जैसा कोई
आभूषण नहीं
और संतोष जैसा और
कोई सुख नहीं …

suprabhat kadwi baatein for life motivation

पहचान से मिला काम
थोड़े समय तक ही टिकता है,
लेकिन काम से मिली
पहचान उम्र भर रहती हैं।
सुप्रभात

abdul kalam aajad ki successful baatein

हमारा आत्मविश्वास जैसा होगा
हमारी क्षमता भी वैसी ही होती है।

swami vivekananda kadvi sacchi baatein for youth

पानी की तरह बनो जो
अपना रास्ता स्वयं बनाता है,
पत्थर की तरह नहीं जो
दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है

ये प्रेरक विचार भी जरूर पढ़ें –
चाणक्य के महान विचार
स्वामी विवेकानंद के 30 विचार
150 Life Motivational Quotes in Hindi
अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए

The post Kadwi Baatein (कड़वी मगर सच्ची बातें) – Best 50+ Kadvi Baate in Hindi with Images appeared first on Hindi Soch.

https://bit.ly/3iPb17l https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch Kadwi Baatein (कड़वी मगर सच्ची बातें) – Best 50+ Kadvi Baate in Hindi with Images

No comments:

Post a Comment

Featured Post

5 Famous – देशभक्ति गीत – Desh Bhakti Geet in Hindi

https://bit.ly/2ncchn6 स्कूल में गाने के लिए देश भक्ति गीत – भारतीय देश भक्ति गीत (सॉन्ग) ये देश भक्ति गीत उन शहीदों को समर्पित हैं जिन्हो...