सत्य हमेशा कड़वा प्रतीत होता है। कई बार हम जीवन में ऐसे मोड़ पर होते हैं जहां से हमें आगे जाने का कोई रास्ता नजर नहीं आता है। हम उस समय कोसते हैं या तो दूसरों को कोसते हैं या फिर अपने पुराने समय पर पश्चाताप कर रहे होते हैं। हमें लगता है कि कठिन समय में कोई अपना आकर हमें सहारा देगा लेकिन सत्य कुछ और ही होता है।
सत्य को जीवन में अपनाना बहुत कठिन होता है क्यूंकि सत्य हमारे कई भ्रमों को तोड़ देता है। यही सत्य हमें विश्वास दिलाता है कि वाकई इस जीवन की लड़ाई को अकेले ही लड़ना पड़ता है, बातें बनाने वाले बहुत मिलते हैं लेकिन जीवन में काम आने वाले व्यक्ति बहुत कम होते हैं।
आज इस लेख में हम ऐसी ही जिंदगी की कुछ कड़वी बातें आपके साथ साझा करेंगे। ये Kadwi Baatein आपको अपने खुद के जीवन से जुड़ी प्रतीत होंगी। जिंदगी कुछ बेहतरीन सच्ची और कड़वी बातों (Kadvi Baate) को डाउनलोड करके आप अपने सोशल मिडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।
अगर कामयाब बनना है तो मंजिल
पर नजर रखो, कौवों के
टोकने से चील रुका नहीं करते…
औकात से बड़े दिखावे
इंसान को…
कर्ज में डूबा देते हैं
याद रखना अपमान का बदला लड़ाई करके
नहीं बल्कि सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा
सफल होकर लिया जाता है।
कुटु सत्य
जिस्म ख्वाहिशो में अटका रहा,
ज़िन्दगी हमे जीकर चलती बनी.
समाज के डर से फैसले
मत बदलना क्योंकि
समाज सिर्फ नसीहत देता
है खाने को रोटी नहीं…
अपनी मंज़िल का रास्ता
दूसरों से पूछोगे
तो भटक जाओगे
क्योंकि आपके मंज़िल की
अहमियत
जितनी आप जानते हो
उतनी और कोई नहीं
जानता
“तुम नीचे गिर के देखो,
कोई नहीं आएगा उठाने..
तुम ज़रा उड़कर तो देखो
सब आयेंगे गिराने..!”
कोई भी उलझन हमे तब तक
परेशान करती है,
जब तक हम उलझन को सुलझाने
का प्रयास नही करते।।
खूबसूरत चेहरा भी
बूढ़ा हो जाता है
ताकतवर जिस्म भी एक दिन ढल जाता है
ओहदा और पद भी एक दिन खत्म होता है
लेकिन एक अच्छा इंसान
हमेशा
अच्छा इंसान ही रहता है.!!
लम्बा धागा और लम्बी
जुबान
केवल समस्याएँ ही पैदा
करती हैं
इसलिए धागे को लपेटकर
और
जुबान को समेटकर ही
रखना चाहिए।
‘अकाल” अगर “अनाज” का हो,तो
“मानव” मरता है. किन्तु
“अकाल” अगर “संस्कारों” का हो…
तो “मानवता” मरती है!!
मुश्किल काम ताकत से नहीं ज्ञान
और अक्ल से पूर्ण होते हैं
जो बुरा लगे उसे
त्याग दो फिर चाहे वो विचार हो,
कर्म हो या मनुष्य।
हर इंसान में कोई ना कोई
प्रतिभाजरुर होती है,
लेकिन
लोग अक्सर इसे दुसरे जैसा
बनने में नष्ट कर देते है।
दुनिया में किसी पर
हद
से ज्यादा निर्भर ना रहें
क्योंकि
जब आप किसी की
छाया
में होते हैं
तो आपको अपनी
परछाई
नजर नहीं आती।
क्षमता और ज्ञान को हमेशा अपना गुरु
बनाओ, अपना गुरूर नहीं।
हम ऐसे समाज में रहते हैं,
जहां सुंदरता को रंग से,
शिक्षा को मार्क्स से, और
सम्मान को पैसे से देखा जाता
है..
खामोशी किसी इंसान की
कमज़ोरी नहीं, उसका
बड़प्पन होता है
वरना जिसको सहना
आता है, इसको
कहना भी आता है…
जिसकी जैसी नीयत वो वैसी
कहानी रखता है,कोई परिंदों के
लिए बंदूक तो कोई परिंदों के
लिए पानी रखता है…
“जिंदगी”
जो शेष है
वो ही “विशेष” है..!
सुप्रभात!
आपका दिन शुभ हो!
हम अच्छे थे, अच्छे है
और अच्छे ही रहेंगे
फिक्र वो करे
जो दिखते कुछ
और है होते कुछ और है
बोलते कुछ और है
करते कुछ और है
चेहरे पर दाग हो तो चलेगा
मगर दिल के दागी लोगो से
हमारी नही बनती।
जिन्होंने आपका संघर्ष
देखा है वही आपके
संघर्ष की कीमत
जानते है,
नहीं तो औरों के लिए
आप सिर्फ किस्मत
वाले है।
मौन से जो कहा
जा सकता है वो शब्द
से नहीं और दिल से जो
दिया जा सकता है
वो हाथ से नहीं
ज़िन्दगी हमें सिखाती है कि
अगर शांति चाहिए तो दूसरों
की शिकायत करने से बेहतर है
खुद को बदल लो, क्यूंकि पूरी
दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद
के पैरों में चप्पल पहन लेना
अधिक सरल है..
दुनिया की हर चीज
ठोकर खाने से टूट जाती है
एक कामयाबी ही है
जो ठोकर खाकर ही मिलती है
कपड़े पर सुई चलती है तो
बेहतरीन पोशाक बनाती है।
हर चुभने वाली चीज का
मकसद बुरा नहीं होता।
अगर
नीयत
नसीब
अच्छी है तो,
कभी बुरा हो ही
नहीं सकता !
कल के लिए
सबसे अच्छी
तैयारी यह है कि,
आज अच्छा
करो।
सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं
लोग चंद मिलते हैं
जब मुसीबत आती है
तो भगवान के सिवाय सारे
दरवाजे बंद मिलते हैं
पहाड़ चढ़ने वाला व्यक्ति
झुककर चलता है..
और उतरने वाला अकड़ कर चलता है.
कोई अगर झुककर चल रहा है,
मतलब ऊँचाई पर जा रहा है..
और कोई अकड़ कर चल रहा है मतलब
नीचे जा रहा है..
अभिमान की ताकत
फरिश्तों को भी शैतान बना देती है और
नम्रता साधारण व्यक्ति को भी
फरिश्ता बना देती है..
जो पिता के चरण स्पर्श करे
वो कभी
संपत्तिहीन नही होता
जो माता के चरण स्पर्श करे
वो कभी
ममताहीन नहीं होता.
जो बड़े भाई के चरण स्पर्श करे
वो कभी
शक्तिहीन नही होता.
जो बहन के चरण स्पर्श करे
वो कभी
चरित्रहीन नही होता.
जो गुरु के चरण स्पर्श करे
वो कभी
बुद्धिहीन नहीं होता.
शरीर में कोई सुंदरता नहीं होती
सुंदर होते हैं व्यक्ति के कर्म उसके
विचार, उसकी वाणी उसका
व्यवहार, उसके संस्कार और
उसका चरित्र जिसके जीवन में यह
सब है वही इंसान दुनिया का सबसे
सुंदर शख्स है..
अगर पति पत्नी में आपसी
तालमेल सही हो, तो गरीबी
में भी परिवार मे,जीवन में
खुशहाली,शान्ति बनी रहती है,
और घर स्वर्ग बन जाता है,
और यदि सभी सुख
सुविधाओं के होते हुए भी
दोनों के बिचार ना मिलें, बात
बात पर आपस में झगडते
लडते हैं, तो घर नर्क बन
जाता है,
जो लोग भी मेरी पीठ पिछे
मेरी बुराई करते है
मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूँ
क्युकी ये वो लोग है
जो निशुल्क मेरा
प्रचार कर रहे होते है
परवाह ना करो चाहे सारा
जमाना खिलाफ हो चलो उस रास्ते
पर जो सच्चा और साफ हो।
आज आप जो संघर्ष कर रहे हैं
वह उस ताकत को विकसित कर रहा है
जिसकी आपको कलजरूरत है
कठिन समय में
समझदार व्यक्ति
रास्ता खोजता है
और
कमजोर व्यक्ति बहाना
सुंदर शब्द
दुनिया में दान जैसी कोई
संपत्ति नहीं
लालच जैसा कोई और
रोग नहीं
अच्छे स्वाभाव जैसा कोई
आभूषण नहीं
और संतोष जैसा और
कोई सुख नहीं …
पहचान से मिला काम
थोड़े समय तक ही टिकता है,
लेकिन काम से मिली
पहचान उम्र भर रहती हैं।
सुप्रभात
हमारा आत्मविश्वास जैसा होगा
हमारी क्षमता भी वैसी ही होती है।
पानी की तरह बनो जो
अपना रास्ता स्वयं बनाता है,
पत्थर की तरह नहीं जो
दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है
ये प्रेरक विचार भी जरूर पढ़ें –
चाणक्य के महान विचार
स्वामी विवेकानंद के 30 विचार
150 Life Motivational Quotes in Hindi
अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए
The post Kadwi Baatein (कड़वी मगर सच्ची बातें) – Best 50+ Kadvi Baate in Hindi with Images appeared first on Hindi Soch.
https://bit.ly/3iPb17l https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch Kadwi Baatein (कड़वी मगर सच्ची बातें) – Best 50+ Kadvi Baate in Hindi with Images
No comments:
Post a Comment