जिंदगी हर मोड़ पर कुछ ना कुछ सिखाती चलती है। कभी खुशियों के सहारे सिखाती है तो कभी ठोकरों के माध्यम से सिखाती है। जिंदगी की इस उधेड़बुन में हम इस तरह खो जाते हैं कि हंसना ही भूल जाते हैं। कई बार हम सोचते हैं कि हमारी लाइफ में ऐसी क्या कमी है जिनको पूरा करके हम अपने जीवन को खुशियों से भर सकते हैं।
दरअसल जीवन के छोटे – छोटे अनुभवों में ही बड़ी सीख छिपी होती हैं। आज इस लेख में हम आपको जिंदगी की उन सभी सच्ची बातों को बतायेंगे जो अनुभवों के आधार पर मिली हैं। ये Sacchi Baten आपको भी अपने जीवन से जुड़ी दिखाई देंगी।
कभी कभी इंसान,
ना टूटता है
ना बिखरता है
बस थक जाता है
कभी खुद से
कभी किस्मत से
तो कभी अपनों से…
जीवन मिलना
भाग्य की बात है
मृत्यु होना समय
की बात है
पर मृत्यु के बाद भी
लोगों केदिलों में
जीवित रहना ये
कर्मों की बात है..
अपनों से बस
उतना रूठो
की आपकी बात
और सामने वाले की
इज्जत
बरकरार रहे
जो होता है अच्छे के लिए
होता है भले ही अभी बुरा
लग रहा है लेकिन आगे
चलकर पता चल जाएगा कि
वह अच्छे के लिए हुआ था…
हँसते रहो इसलिए
नहीं की आपके
पास हंसने का
कारण है
इसलिए क्यों की
दुनिया को रत्ती भर
फर्क नहीं पड़ता
आपके आँसुओं से
वह लोग जो हर किसी की
कमियों को उजागर किए फिरते
हैं, वे उसी तरह नष्ट हो जाते
हैं जिस तरह कोई सांप
चीटियों के टीले में जाकर मर जाता
है..
भाग्य बारिश का पानी है
और..
परिश्रम कुंएका जल….
बारिश में नहाना आसान तो है,
लेकिन..
रोज नहाने के लिए हम बारिश
के सहारे नहीं रह सकते…!!
इसी प्रकार भाग्य से कभी-कभी
चीजे आसानी से मिल जाती है,
किन्तु हमेशा भाग्य के भरोसे नहीं
जी सकते…!!
मन
का झुकना
बहुत ज़रूरी है,
केवल
सर झुकाने से
भगवान
नहीं मिलते…!!
दो हाथ से हम पचास
लोगों को
नहीं मार सकते
पर दो हाथ
जोङ कर हम
करोङो लोगों का
दिल जीत सकते है
तू बेशक हीरा है, लेकिन
सामने वाला तेरी कीमत
अपनी औकात, अपनी
जानकारी और अपनी
हैसियत से लगाएगा..
दुनिया में सिर्फ दिल ही है जो बिना
आराम किये काम करता है,
इसलिए उसे खुश रखो चाहे वो
अपना हो या अपनों का!
चील की ऊँची उड़ान
देखकर चिड़िया कभी
डिप्रेशन में नहीं आती,
मगर इन्सान,
इन्सान की ऊँची उड़ान
देखकर बहुत जल्दी
डिप्रेशन में आ जाते हैं।
जिसने कभी बुरा
वक्त देखा हो,
वो किसी के साथ बुरा
नहीं कर सकता!
चार वेदो का अर्थ ना जानो तो
कोई बात नहीं।
परंतु
समझदारी, जवाबदारी,
वफ़ादारी, और ईमानदारी,
ये चार शब्दों का मर्म जानों
तो भी जीवन सार्थक हो जाये।
समझदारी की बातें सिर्फ
दो ही लोग करते है…एक
वो जिसकी उम्र अधिक
हो…और एक वो जिसने
बहुत कम उम्र में बुरा वक़्त
देखा हो…
ज्ञान के बाद
यदि अहंकार का जन्म होता है,
तो वह ज्ञान ज़हर है,
किंतु ज्ञान के बाद
यदि नम्रता का जन्म होता है,
तो यही ज्ञान अमृत होता है।
हाथ की लकीरें सिर्फ
सजावट बयान करती है,
किस्मत अगर मालूम होती
तो मेहनत कौन करता…
टूटी
कलम और औरो
से जलन खुद का
भाग्य लिखने नहीं
देती..
किसी को बहस से जीतने के
बजाय मौन से पराजित
करो, क्योंकि
जो आपके साथ सदा बहस
करने के लिए तत्पर रहता
है। वो आपके मौन को
कभी भी सहन नही
कर सकेगा।
किसी के साथ धोखेबाजी
कर के खुश मत होना,
तकदीर जब तमाचा मारती
है तो वह मुँह पर नहीं
सीधा रूह पर लगता हैं
चाहे कुसूर किसीका भी हो
लेकिन रिश्ते में
आँसूं हमेशा बेकसूर के ही
बहते हैं
कटी हुई
टहनियाँ
कहाँ छाँव
देती हैं..
हद से
ज्यादा
उम्मीदें
हमेशा घाव
देती हैं..
जो धन कमाते हैं, वह
जरूरी नहीं दुआयें कमाते हैं।
लेकिन जो दुआयें कमाते हैं, वह
क्षमता से ज़्यादा धन कमायेंगे।
धन आराम देता है।
दुआयें खुशी, सेहत,
और प्यारे रिश्ते देती है।
जीवन में कभी आगे होने का
घमंड और आखिरी होने
का गम न करें
पता नहीं कब जिंदगी बोल दे
पीछे मुड़
गैरों ने नसीहत दी
अपनों ने दिया धोखा
यह दुनिया है साहब
यहाँ सबको चाहिए मौका
उम्र
चाहे कितनी भी हो,
मगर दिल पर कभी
झुर्रियां नहीं पड़ती!
कदम, कसम और कलम हमेशा सोच
समझकर ही उठाना चाहिए!
जिस तरह लोग मुर्दे
इंसान को कंधा देना पुण्य
समझते हैं..
काश इस तरह जिंदा इंसान
को सहारा देना पुण्य
समझने लगे तो ज़िन्दगी आसान
हो जाएगी..
कुछ लोगों को ऊंचाई पर
पहुंचने की इतनी जल्दी
होती है कि वो छोटे
लोगों के हाथ पकड़ने की
बजाय बड़े लोगों के पाँव
पकड़ना पसंद करते हैं।
जब ज़िन्दगी हँसाये तब
समझना के अच्छे कर्मों का
फल है और जब ज़िन्दगी रुलाये
तब समझना कि अच्छे कर्म
करने का समय आ गया है
मिलना है तो
कदर करने वालो
से मिलो
इस्तेमाल करने वाले
तुम्हें खुद ही ढूंढ
लेंगे।
बहुत से रिश्ते इसलिए
ख़त्म हो जाते हैं,
क्यों की एक सही बोल
नहीं पाता,दूसरा सही
समझ नहीं पता.
चक्रव्यूह रचने वाले
सारे अपने ही होते
हैं कल भी यही
सच था और आज
भी यही सच है…
वक्त निकल जाने के बाद
कदर की जाए तो कदर
नहीं अफसोस कहलाता
है..
सभी को सुख देने की क्षमता
भले ही आप के हाथ में न हो,
किन्तु किसी को दुख न पहुँचे,
यह तो आप के हाथ में ही है…!!
समय बलवान होता है जो
व्यक्ति को कभी
मगरूर तो कभी मजबूर बन
देता है! मित्र यदि तुम्हारा
समय बलवान
है तो अहंकार से बचो।
यदि समय खराब है तो बुरी
संगति से बचो।
जिन्दगी तेरी
नाराजगी से क्या होगा…
मेरी मुस्कुराहट
मेरी आदत में शामिल है…
जो इंसान बड़ा दिल
करके जिंदगी जीते
है…
उनको धोखे भी
बड़े ही मिलते है…
जो व्यक्ति हर वक्त
दुख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा
सुख भी बाहर से
लौट जाता है।
लिबास कितना भी
कीमती हो
घटिया किरदार को छुपा
नहीं सकता
लोग चले हैं जन्नत को पाने
की खातिर..
बेख़बरो को इत्तला कर दो की
माँ घर पर ही है..
अहम ने..
“वहम” पाल रखा है,
कि सारा कारवां उसी ने
“सम्भाल रखा है..!!
आप
वही बने रहें जो आप हैं;
और वही कहें जैसा आप महसूस करते हैं;
क्योंकि जिन्हें बुरा लगता है;
उनकी कोई अहमियत नहीं;
और जिनकी अहमियत है, वे बुरा नहीं मानते।
बात उसी से करो जो तुमसे बात करना
चाहे, यूं किसी के
पीछे पड़ कर खुद को जलील करवाना
अच्छी बात नहीं..
श्रीकृष्ण कहते है
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती
है। और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन
जाती है. आप कब सही थे. इसे कोई
याद नहीं रखता । लेकिन आप कब
गलत थे. इसे सब याद रखते हैं।
तजुर्बे ने शेरों को
खामोश
रहना सिखाया है,,
क्योंकि दहाड़ कर
शिकार नहीं किया
जाता..
कीचड़ और लीचड़
दोनों से बचने
का प्रयास करें, एक तन
खराब करता है,
और दूसरा मन
- 50 मोटिवेशनल सुविचार जो जिंदगी बदल दें
- Life Motivational Quotes in Hindi | जिंदगी में आगे बढ़िये
- अरबपतियों की सीख
- चाणक्य के महान विचार
- जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए
The post Sacchi Baten ( सच्ची बातें ) – Best 50+ Sacchi Baten Quotes in Hindi with Images appeared first on Hindi Soch.
https://bit.ly/3vh802j https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch Sacchi Baten ( सच्ची बातें ) – Best 50+ Sacchi Baten Quotes in Hindi with Images
No comments:
Post a Comment