Do you want some motivational lines for your Instagram post? Here you can find the list of best motivational Hindi captions for Instagram. Find the best motivational Instagram captions in Hindi that can set a positive tone for the day. Motivate your friends and followers over Instagram with inspiring Hindi captions. Sound good?
अपनों से जुड़ना हमेशा बेहद सुखदायी होता है। Instagram एप्प अब दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मिडिया एप्प बन चुका है जहाँ लोग रोजाना अपने विचार Images के रूप में दूसरों के सामने रखते हैं। Instagram के लिए हमने यहाँ कुछ अच्छे प्रेरक सुविचार लिखे हैं जिनको आप अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं। Instagram पर शेयर करने के लिए कुछ बेहरतरीन मोटिवेशनल कोट्स और कैप्शन आप यहां से ले सकते हैं।
अच्छा इंसान
कभी भी मतलबी नहीं होता,
बस वह दूर हो जाता है उन लोगों से
जिनको उसकी कदर नहीं होती।
अच्छा सोचिए, अच्छा बोलिये और
अच्छा कीजिए क्योंकि सब आपके पास
वापस लौटकर आता है।
बुरे वक्त की एक
खासियत यह भी है…
आपको वह लोग भी
सलाह देने लगते हैं
जो खुद किसी काबिल
नहीं होते…
कुछ चीजें
अकड़ की वजह से नहीं,
बल्कि आत्मसम्मान के
लिए छोड़नी पड़ती है..
VIP लोगों से रिश्ता रखने से
सिर्फ सलाह मिलती है,
छोटे लोगों से रिश्ता रखो,
आधी रात को भी काम आएंगे।
डूबता सूरज इस बात का
प्रतीक है कि अंत भी
इतना खूबसूरत हो सकता
है..
चंद्रगुप्त ने पूछा अगर किस्मत पहले ही
लिखी जा चुकी हो तो
कोशिश करके क्या पिलेगा
चाणक्य ने कहा क्या पता किस्मत में
लिखा हो कि कोशिश करने
से ही मिलेगा
बुराई छोटी हो या बड़ी हमेशा
विनाश का कारण बनती है,
क्योकि नाव में छेद छोटा हो या
बड़ा
नाव को डुबो ही देता है.!!
मन में जो है साफ़-साफ़ कह देना
चाहिए क्योकि सच बोलने से
फैसले होते है और झूठ बोलने से
फासले..!!
जिंदगी में दो लोगों का ध्यान
रखना बहुत जरुरी है.
पिता जिसने तुम्हारी जीत
के लिए बहुत कुछ हारा है.
माँ जिसको तुमने
हर दुःख में पुकारा है.
माता-पिता का आदर करें,
उनका ख्याल रखे.
बहुत से रिश्ते इसलिए
ख़त्म हो जाते हैं,
क्यों की एक सही बोल
नहीं पाता,दूसरा सही
समझ नहीं पता.
वक़्त का पासा
कभी भी पलट सकता है
इसलिए वही सितम कर
जो तू भी सह सके
सहारे इन्सान को खोखला करते हैं
ओर उम्मीदे कमजोर।
अपनी ताकत के बल पर
जीना शुरू कीजिए..
खुद की सहनशक्ति , खुद की
खुबी पर भरोसा करना सीखें।
आपका आपसे अच्छा साथी
दोस्त, गुरु ओर हमदर्द कोई
ओर हो ही नहीं सकता।
सही दिशा और सही समय का
ज्ञान ना हो, तो उगता हुआ
सूरज भी डूबता हुआ दिखता
है।
जिन लोगों ने
मेरी ज़िन्दगी में शामिल
होकर उसे बेहतर बना दिया
उनको दिल से शुक्रिया,
और जिन लोगों ने मेरी
ज़िन्दगी से दूर होकर उसे
और भी बेहतर कर दिया उन्हें तो
मेरे दिल से दुगुना शुक्रिया
जिंदगी में सिर्फ़ ” शहद ” ही ऐसा है जिसको
हज़ार साल के बाद भी खाया जा सकता है,
ओर “शहद “जैसी बोली से सालों साल तक
लोगों के दिल में राज किया जा सकता है
किसी का बुरा करके खुशमत
होना,क्योंकि ऊपर वाला जब
हिसाब करता हैं, तो वो संभलने
तो क्या,रोने के लायक भी नहीं
छोड़ता है..
अपने से ऊपर वालों को देखो
तो लगता है.
कुछ भी नही है हमारे पास,
अपने से नीचे वालों को देखो
तो लगता है
बहुत कुछ है मेरे पास,
जिन्दगी में जो मिला है उससे
कभी न हो उदास क्योंकि
भगवान ने हमारे लिए
वही चुना है जो
हमारे लिए है खास …
अनमोल सुविचार
जब व्यक्ति के पास में पैसा होता है….
तो वह भुल जाता है कि वह कौन है….
लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता….
तो दुनिया भुल जाती है कि वह कौन है
भरी हुई जेब आपको
कई गलत रास्तों पर ले
जा सकती है, लेकिन खाली
जेब आपको ज़िन्दगी के कई
मतलब समझाती हैं।
सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने
मारने वालों की कमी नहीं है,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालों की कमी नहीं है,
ऊपर उठने की आदत डालो
क्योंकी टांग खींचने
वालो की कमी नहीं है।
दान करने से रुपया जाता है!
“लक्ष्मी” नहीं!…
घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है!
“समय” नहीं!…
झूठ छुपाने से झूठ छुपता है!
“सच” नहीं!…
माना दुनियाँ बुरी है ,सब जगह धोखा है,
लेकिन हम तो अच्छे बने ,हमें किसने
रोका है!
रिश्तें ” मौके ” के नहीं.
भरोसे” के मोहताज होते है।
नसीब लिखना आपके हाथ में नही है
लेकिन…नसीब बदलना सिर्फ आप के
क्योंकि
ज़िन्दगी आपकी है
और इस पर हक़ भी सिर्फ आपका ही है
हाथ में है
हम किसी की ज़रूरत हो सकते हैं
आदत हो सकते हैं मगर,
हक़ीकत मे किसी के लिए
ज़रूरी नहीं होते”
कुछ लोग अपनी अकड़
की वजह से
ना जाने कितने ही
रिश्ते खो देते हैं
ख्वाहिशें कम हो तो पत्थरों पर
भी नींद आ जाती है..
वरना मखमल का बिस्तर भी
चुभता है…
नारद जी ने कृष्णा से पूछा,
“प्रभु, इस दुनिया में सब के सब
दुखी क्यों हैं?”
कृष्णा जी बोले, “खुशियाँ तो
सबके पास हैं, बस एक की खुशी
से दूसरा परेशान है।
कोई भी उलझन हमे तब तक
परेशान करती है,
जब तक हम उलझन को सुलझाने
का प्रयास नही करते।।
ज़िन्दगी में
ऊंचा उठने के लिए किसी
डिग्री की जरूरत नही..
अच्छे शब्द ही इंसान को बादशाह
बना देते है…!
पाप एक ऐसा प्रोडक्ट है।
जोखरीदने में सस्ता लगता
है पर उसका दाम
चुकाने में जन्मोजन्म बीत
जाते है…
किसी दूसरे को कष्ट
देकर हासिल किए
हुए सुख की उम्र बहुत
छोटी होती है..
अगर कभी हारने की नौबत आए
तो हिम्मत से हारना,
लेकिन कभी हिम्मत मत हारना.
जब तक एक दूसरे की
मदद करते रहेंगे,
तब तक कोई भी नहीं गिरेगा
चाहे व्यापार हो परिवार हो
या फिर समाज…
परेशानी में अगर कोई सलाह मांगे तो
सलाह के साथ अपना साथ भी देना..
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है
पर साथ नही..
चेहरे का रंग देखकर
दोस्त ना बनाना दोस्तों..
“तन” का काला चलेगा लेकिन
“मन” का काला नही
रब से कभी भी
खुबसुरती मत
माँगो..माँगो तो किस्मत
मांगना…मैंने खूबसूरत
लोगो को किस्मत वालो
के लिए रोते देखा है….
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ
बोलते हैं, इंसान की असलियत
तो वक्त ही बताता है।
ज़िन्दगी जब देती है तो एहसान
नही करती
और जब लेती है तो, लिहाज
नही करती
दुनिया में दो ‘ पौधे ‘ ऐसे हैं, जो कभी
मुरझाते नही और
अगर वो मुरझा गए तो, उसका कोई
इलाज नहीं।
पहला
” निस्वार्थ प्रेम”
और दूसरा
“अटूट विश्वास»
अनुभव उम्र से नहीं,
परिस्थितियों का सामना
करने से आता है…
उगता सूरज और दौड़ते हुए घोड़े
के चित्र लगाने से प्रगति नहीं होती
प्रगति के लिए
सूर्योदय से पहले उठकर
घोड़े के समान दौड़ना पड़ता है
दुनिया मे किसी पर
हद
से ज्यादा निर्भर ना रहें
क्योंकि
जब आप किसी की
छाया
में होते हैं
तो आपको अपनी
परछाई
नजर नहीं आती।
माफ़ी से कुछ नहीं होता
कुछ बातें दिल को
लग जाती है जो
कभी भुलाई नहीं जाती.
माता-पिता को बुढ़ापा
उतना कमज़ोर नहीं
करता.. जितना औलाद
का रवैया कमज़ोर कर देता है
पाँच कटु सत्य…!!
1. बदल जाते हैं, वो लोग वक़्त की तरह
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दे दिया जाए।
2. जिस शख्स को अपना ख़ास समझो
अक्सर वही शख्स दुःख-दर्द देता हैं ।
3.जल्द मिलने वाली चीज़े ज्यादा दिन तक
नहीं चलती और जो चीज़ ज्यादा दिन तक
चलती हैं, वो जल्दी नहीं मिलती।
4. दूरियां सिखाती हैं कि नजदीकियाँ क्या होती हैं।
5. पैसे की खनक सत्य को चुप करा देती हैं।
जिम्मेदार लड़के अपने
पिता की दौलत पर
ऐश नही करते बल्कि वे
जिम्मेदारी लेकर इतनी
मेहनत करते हैं कि बुढ़ापे
में उनके पिता को मेहनत
ना करनी पड़े…
पता नहीं हक़ीक़त है
या इतेफाक-
अच्छे लोगों के
हिस्से में अक्सर
घटिया लोग ही आते है…
कुछ पाना है तो स्वयं पर भरोसा
कीजिए, सहारे कितने भी
सच्चे और अच्छे हो साथ छोड़
ही जाते है एक दिन…
सत्य वचन
दुनिया का नियम है साहब
जब तक पैसा है तब तक
“HOW ARE YOU”
और पैसा ख़त्म तो
“WHO ARE YOU”
किस्मत सिर्फ मेहनत
से बदलती हैं, बैठ कर सोचते
रहने से नहीं।
ख़ामोशी का मतलब
लिहाज भी होता है
पर कुछ लोग इसे
कमज़ोरी समझ लेते है
नफ़रत नहीं है तुझसे लेकिन
अब मोहब्बत भी नहीं है
बिछड़ने का दुःख तो
बहुत है पर अब मिलने
की चाहत नहीं है
जिन्हें नींद नहीं आती
उन्हीं को मालूम है,
सुबह आने में
कितने जमाने लगते है..
The post 50 Best Instagram Captions in Hindi 2021 with Images Quotes and Status appeared first on Hindi Soch.
https://bit.ly/3dm5yBg https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch 50 Best Instagram Captions in Hindi 2021 with Images Quotes and Status
No comments:
Post a Comment