Get Rid of Bad Habits in Hindi एक बार की बात है, किसी दूर गाँव में एक किसान रहता था जिसका एक बेटा था। यूँ तो वह बहुत धनी था लेकिन किसान अपने बेटे की कुछ गन्दी आदतों से बहुत परेशान था, बहुत प्रयासों के बाद भी उसका बेटा बुरी आदतों को छोड़ने को तैयार नहीं था। धनी किसान बेटे को एक ऋषि के पास ले गया और ऋषि को सारी बात बताई। ऋषि ने किसान को विश्वास दिलाया कि वह उसके बेटे की सारी गन्दी आदतें छुड़ा देंगे। ऋषि बेटे को लेकर एक जंगल में गए वहाँ बहुत सारे पेड़ पौधे थे। ऋषि
The post कैसे छोड़ें बुरी आदतें Bad Habits in Hindi appeared first on Hindi Soch.
https://ift.tt/2DA3uB5 http://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch कैसे छोड़ें बुरी आदतें Bad Habits in Hindi
No comments:
Post a Comment