बच्चों के लिए क्रिसमस पर कविता
जिंगल बैल्स बस रहे हैं
साल खत्म हो रहा हैपर उससे पहले 25 दिसंबर
क्रिसमस आ रहा है,
क्रिसमस आ रहा हैक्रिसमस ट्री लायेंगे
उसे सजायेंगे
ऊँची डाली पर,
तारा लगायेंगेअच्छे बच्चे बनेंगे,
सांता याद करेंगे,
तोहफे लायेंगे
हाथ मिलाएंगे
क्रिसमस आ रहा है,
क्रिसमस आ रहा हैक्रिसमस प्यार का उत्सव है,
जादू कर देता है,
मन को छू लेता है,
प्यार से भर देता है
क्रिसमस आ रहा है,
क्रिसमस आ रहा है…
क्रिसमस आया पास में, बच्चे करे पुकार
सान्ता लेकर आएंगे, झोला भर उपहार ।
झोले में उपहार है, और सर पे टोपी लाल
गोलू-मोलू गुड्डे जैसा, सान्ता लगे कमाल ।टन-टन-टन टन-टन-टन घंटी वाला सान्ता आता
हो-हो-हो हो-हो-हो, हो-हो करके खूब हंसाता ।
सबको आता बहुत मजा, गाते गाना बार-बार
खुशियां लेकर आता है, क्रिसमस का त्यौहारसान्ता के संग नाचे कूदे, आओ सारे करे धमाल
क्रिसमस के अगले हफ़्ते, आ जाएगा नया साल
रहे ना कोई बच्चा रोता, रहे ना कोई बड़ा उदास,
सबका क्रिसमस Merry हो, आओ ऐसा करे प्रयास
ठंडी ठंडी हवाओं में
कोई मैरी क्रिसमस गाता है
हर बार एक थैला भरकर
वो गिफ्ट लेकर आता है
माँ हमसे कहती है
वो बच्चो को करता है प्यार
हरे भरे क्रिसमस ट्री को
वो सुन्दर सजा के देता
दिसंबर 25 को आता वो
सांता – सांता कहलाता जो
कुछ ख़ास कवितायेँ आपके लिए :-
नव वर्ष पर कविता
Short Christmas Shayari
देशप्रेम पर 4 कविताएं
जयशंकर प्रसाद की हिंदी कविताएं
पुष्प की अभिलाषा
हरिवशं राय बच्चन की कविताएँ
झाँसी की रानी की कविता
गांव और शहर की जिंदगी पर कविता
हिन्दी कविता बच्चों के लिए और छात्रों के लिए
“वीर” मोटिवेशनल हिंदी पोएम
माँ पर कविता
नरक ये संसार है A Poem on Women
कविता माँ, Mother’s Day Poem
The post क्रिसमस पर कविता : Christmas Poem in Hindi for Kids & Children appeared first on Hindi Soch.
https://bit.ly/3rnUadI https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch क्रिसमस पर कविता : Christmas Poem in Hindi for Kids & Children
No comments:
Post a Comment