पेड़ों से जुड़ी 17 अद्भुत बातें | 17 Amazing Tree Facts in Hindi

https://bit.ly/2UWLkET

Tree Facts in Hindi

पेड़ों से जुड़ी 17 अद्भुत बातें | 17 Amazing Tree Facts in Hindi

कहा जाता है कि जन्म देने वाला तो भगवान है और पालने वाले माता पिता लेकिन एक चीज़ ऐसी भी है जो हमें 10 या 20 साल नहीं बल्कि पूरा जीवन पालती है – वो हैं पेड़। पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व हैं। आइये जानें पेड़ों के बारे में कुछ रोचक बातें –

1. पेड़ कभी भी बूढे होने की वजह से नहीं मरते बल्कि बीमारी और लोगों के पेड़ काटने की वजह से मरते हैं
2. पेड़ की लड़की जीवित और मृत कोशिका से मिलकर बनी होती है
3. लंबे पेड़ 100 मीटर की ऊंचाई तक लंबे हो सकते हैं

4. दुनिया भर में पेड़ों की करीब 23,000 प्रजाति पायी जाती हैं
5. शहरों में उगने वाले पेड़, गांव में उगे पेड़ की तुलना में 13 वर्ष कम जीते हैं
6. पेड़ वातावरण की Co2 यानि कार्बन डाई ऑक्साइड गैस को अवशोषित करते हैं इस प्रकार ये हमें ग्लोबल वार्मिंग से बचाने में मदद करते हैं

7. पेड़ों को अपने घर के आसपास लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है

8. पेड़ अपना 90% पोषण वातावरण से और 10% पोषण मिटटी से लेते हैं

9. बहुत सारे पेड़ एक दूसरे से बात भी कर सकते हैं और ये एक दूसरे को खतरे की चेतावनी भी देते हैं

10. एक स्वस्थ पेड़ एक दिन में 100 गैलन पानी पर्यावरण में उत्सर्जित करता है इसीलिए पेड़ बारिश में सबसे ज्यादा सहायक हैं

Hindi tree facts

11. पेड़ सौ या दो सौ नहीं बल्कि हजारों सालों तक जीवित रहते हैं

12. पेड़ों के द्वारा छोड़ी गयी ऑक्सीजन गैस से ही हम लोग जीवित हैं

13. नीम जैसे बहुत से पेड़ गंभीर बिमारियों में औषधि का भी काम करते हैं

14. 1 पेड़ से करीब 500 कागज शीट बनायीं जाती है

15. एक इंसान को पूरा जीवन ऑक्सीजन लेने के लिए करीब 18 पेड़ों की जरुरत होती है, क्या आपने अपने हिस्से के पेड़ लगाए ?

दोस्तों पेड़ बिन मांगे हमको बहुत कुछ देते हैं। बदले में हमको चाहिए कि पेड़ ना काटें और अधिक से अधिक नए पेड़ लगाएं क्योंकि बिना पेड़ों के हम इंसान भी जीवित नहीं रहेंगे।

The post पेड़ों से जुड़ी 17 अद्भुत बातें | 17 Amazing Tree Facts in Hindi appeared first on Hindi Soch.

https://bit.ly/3l4u8rE https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch पेड़ों से जुड़ी 17 अद्भुत बातें | 17 Amazing Tree Facts in Hindi

No comments:

Post a Comment

Featured Post

5 Famous – देशभक्ति गीत – Desh Bhakti Geet in Hindi

https://bit.ly/2ncchn6 स्कूल में गाने के लिए देश भक्ति गीत – भारतीय देश भक्ति गीत (सॉन्ग) ये देश भक्ति गीत उन शहीदों को समर्पित हैं जिन्हो...