पहली बार में कुछ नहीं होता, निरंतर काम करने से मिलती है सफलता

https://bit.ly/35OaNGE

your first attempt might fail but you will succeed nonetheless

पहली बार में कभी कोई सफल नहीं होता| अगर आप कोई नया बिजनिस स्टार्ट कर रहे हैं या कोई नयी जॉब स्टार्ट कर रहे हैं या कोई भी नए मिशन की तैयारी कर रहे हैं और उसमें विफल होने से डर रहे हैं तो याद रखिये कि कोई भी काम पहली बार में कभी सफल नहीं होता|

जब आपने साईकिल चलानी सीखी थी तो क्या पहली ही बार में चलाने लग गए थे? नहीं ना

कई बार गिरे होंगे, अरे कई हफ्ते तो बैलेंस बनाने में ही लग गए होंगे…

और हफ़्तों बाद जब साईकिल चलानी आ भी गयी होगी तो भी भीड़भाड़ में चलाने में दिक्कतें आती होंगी|

कितने दिन लगे आपको एक्सपर्ट होने में ? हफ़्तों और कई बार तो महीनों…

कुछ लोग होते हैं जो नयी दुकान खोलते हैं या कोई नया काम शुरू करते हैं या नयी वेबसाइट बनाते हैं तो उम्मीद करते हैं कि बस अब वो कामयाब होने वाले हैं| लेकिन कुछ दिन बाद जब विफलता हाथ लगती है तो सोचते हैं कि साला गलत लाइन में हाथ डाल दिया, या सोचते हैं कि मुझसे होगा ही नहीं फालतू में पैसा और टाइम waste कर दिया|

लेकिन मेरे दोस्त, कोई काम पहली बार में सक्सेस नहीं होता है|

थॉमस अल्वा एडिशन ने अपना आधा जीवन निकाल दिया experiments करने में, 10000 बार लगातार विफल प्रयास किये तब कहीं जाकर बल्ब का आविष्कार हुआ और इस दुनिया को अंधेरे में रौशनी मिली|

सफलता समय मांगती है, दोस्त!!

याद कीजिये जब आप बच्चे थे तो क्या पहली बार में ही चलने लगे थे? अरे सालों लगी होंगी, गिरे भी होंगे तब कहीं जाकर अपने पैरों पर चलना सीखे होंगे| और आज सोचते हो कि पहली ही बार में सफल हो जाओगे|

ऐसा नहीं है कि लोग पहली बार में सफल नहीं होते हैं| बिल्कुल होते हैं, लेकिन ऐसा करने वालों की संख्या मात्र 1% होती है|

मार्क जुकरबर्ग से जब पूछा गया कि आपने तो बहुत कम उम्र में ही फेसबुक को बना दिया आप तो पहली ही प्रयास में सफल हो गए| तो जुकरबर्ग का जवाब था कि ये आपको लगता है कि फेसबुक मेरी पहली वेबसाइट है लेकिन ऐसा नहीं है| मैं फेसबुक से पहले 16 ऐसी वेबसाइट बना चुका था जो विफल रही थीं|

आपकी लगातार निरंतरता आपको सफल बनाती है|

अगली बार जब कभी मन हताश हो और ऐसा विचार आये कि बस अब मेरे बस की बात नहीं है तो यही बात याद रखना कि “सफलता पाने में समय लगता है और कोई भी सफलता पहली बार में नहीं मिलती”

मित्रों, हमें कमेंट करके बतायें कि आपको हमारी यह कहानी कैसी लगी ? आपको सफलता के लिए हमेशा प्रयासरत बनाये रखना ही हमारा मिशन है| धन्यवाद!!

The post पहली बार में कुछ नहीं होता, निरंतर काम करने से मिलती है सफलता appeared first on Hindi Soch.

https://bit.ly/2ISl3om https://bit.ly/2MfX52I Hindi Soch पहली बार में कुछ नहीं होता, निरंतर काम करने से मिलती है सफलता

No comments:

Post a Comment

Featured Post

5 Famous – देशभक्ति गीत – Desh Bhakti Geet in Hindi

https://bit.ly/2ncchn6 स्कूल में गाने के लिए देश भक्ति गीत – भारतीय देश भक्ति गीत (सॉन्ग) ये देश भक्ति गीत उन शहीदों को समर्पित हैं जिन्हो...