पंचक सितम्बर 2018 : पंचक कब से कब तक है और पंचक में क्या अशुभ माना जाता है, जाने ?

http://bit.ly/2CKhTQe

पंचक का अर्थ है 

पांच, पंचक चन्द्रमा की स्थिति पर आधारित गणना हैं. गोचर में चन्द्रमा जब कुम्भ राशि से मीन राशि तक रहता है तब इसे पंचक कहा जाता है, इस दौरान चंद्रमा पाँच नक्षत्रों में से गुजरता है. ऎसे भी कह सकते हैं कि धनिष्ठा नक्षत्र का उत्तरार्ध, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र ये पाँच नक्षत्र पंचक कहलाते है. बहुत से विद्वान धनिष्ठा नक्षत्र का पूरा भाग पंचक में मानते हैं तो कुछ आधा भाग मानते हैं. पंचक के समय में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है. इस समय में किया गया कार्य पाँच गुना बढ़ जाता है.

सूर्य की डिग्री के आधार पर भी पाँच तरह के पंचक बनते हैं. यह हैं :- रोग, अग्नि, नृप, चोर, मृत्यु. रोग बाण में यज्ञोपवीत नही होता, अग्नि बाण में गृह निर्माण अथवा गृह प्रवेश नहीं होता, नृप बाण में नौकरी वर्जित है, चोर बाण में यात्रा वर्जित है और मृत्यु बाण में शादी वर्जित मानी गई है.

पंचक लगने पर उक्त कार्य करने से विलम्ब का सामना करना पड़ सकता है. राजमार्त्तण्ड के अनुसार धनिष्ठा नक्षत्र में दक्षिण दिशा की यात्रा अथवा छत डलवाना या ईंधन इकठ्ठा करने अथवा चारपाई बनाने से अग्निभय होता है. यही सभी कार्य शतभिषा नक्षत्र में करने से कलह होता है. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में करने से रोग होता है, उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में करने से जुर्माना होता है और रेवती नक्षत्र में करने पर धन की हानि होती है.

पंचक सितम्बर 2018 तारीख

नक्षत्रों के मेल से बनने वाले विशेष योग को पंचक कहा जाता है। जब चन्द्रमा, कुंभ और मीन राशि पर रहता है, तब उस समय को पंचक कहते हैं। शुभ कार्य पंचक में करने से परहेज करते हैं। महीने में पांच दिन जो की पंचक के रूप में जाना जाता है उस समय शुभ कार्य नहीं किया जाता है।

सितम्बर 2018 पंचक में वर्जित कार्य

पंचक में ध्यान रखने योग्य बातें

१. पंचक में अगर किसी की मृत्यु हो जाये तो अच्छा नहीं माना जाता हैं।

२. पंचक के दौरान, लकड़ी, तेल, ईधन, छप्पर, इत्यादि का काम या संग्रह नहीं करनी चाहिए।

३. मकान की ढ़लाई नहीं करनी चाहिए।

४. पलंग, खटिया, कुर्सी और सोफा का काम नहीं करवाना चाहिए।

५. नयी दुल्हन को लाना और विदा करना वर्जित होता है।

६. नये काम और जमीन जायदाद, वाहन आदि की खरीद बेच नहीं करनी चाहिए।

इसके अतिरिक्त और भी बहुत से कार्य ऐसे होते है जिन्हे पंचक में करना अच्छा नहीं माना जाता। यहाँ हम आपको 2018 में पंचक कब कब है इस बारे में बता रहे हैं।

कब से कब तक है पंचक सितम्बर 2018 में

सितंबर 22 सितंबर (शनि) 06:12 AM  27 सितंबर (वीर) 01:56 AM

 

https://ift.tt/2DA3uB5 http://bit.ly/2pnaflz Bhaktisanskar.com – भक्ति और अध्यात्म का संगम पंचक सितम्बर 2018 : पंचक कब से कब तक है और पंचक में क्या अशुभ माना जाता है, जाने ?

No comments:

Post a Comment

Featured Post

5 Famous – देशभक्ति गीत – Desh Bhakti Geet in Hindi

https://bit.ly/2ncchn6 स्कूल में गाने के लिए देश भक्ति गीत – भारतीय देश भक्ति गीत (सॉन्ग) ये देश भक्ति गीत उन शहीदों को समर्पित हैं जिन्हो...